रोड-नाली नहीं बनी तो चुनाव का बहिष्कार करेंगे इस गांव के लोग

रोड-नाली नहीं बनी तो चुनाव का बहिष्कार करेंगे इस गांव के लोग

इटारसी। ग्राम पंचायत मेहरागांव के अंतर्गत सी-केबिन क्षेत्र में डोलरिया रोड(Dolariya Road) से सुरेश चौरे के घर तक चौड़ी रोड और दोनों तरफ नाली निर्माण की मांग लेकर यहां के निवासियों ने एसडीएम(SDM) को एक ज्ञापन सौंपा। ग्रामवासियों ने कहा कि भविष्य को देखते हुए रोड की चौड़ाई 15 फुट और दोनों तरफ डेढ़ फीट चौड़ी पक्की नाली का निर्माण हो ताकि गलियों से निकलने वाली नाली की निकासी आसानी से हो सके। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात में सभी गलियों में नालियों का गंदा पानी रोड के ऊपर से बहने लगता है जिससे आवागमन ठप हो जाता है। इसके पूर्व भी इस समस्या को लेकर पंचायत को सूचित किया गया था। ग्रामीणों ने उसकी प्रतिलिपि भी संलग्न की है। ग्रामीणों ने निवेदन के साथ चेतावनी भी दी है कि यदि जल्द से जल्द समस्या का निदान नहीं किया गया तो वे आगामी समय में होने वाले चुनावों का बहिष्कार करेंगे।

ये रहीं ग्रामीणों की मांगें
– डोलरिया मार्ग से सुरेश चौरे के मकान तक चौड़ी रोड एवं नाली
– योगेश चौरे के घर से हजारीलाल मेहरा के घर तक रोड एवं नाली
– कमलेश मौरे के घर से राजू रैकवार के घर तक रोड एवं नाली
– गौतम कुचबंदिया के घर से गंगाराम पाल के घर तक नयी रोड एवं नाली
– प्रीतम मेहरा के घर से श्रीराम दादा के घर तक नयी रोड एवं नाली

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!