सिर्फ सोहागपुर में बरसे बदरा, बाकी जगह निकली धूप

Post by: Poonam Soni

इटारसी। पिछले चौबीस घंटे में मेघ सोहागपुर(Sohagpur) के अलावा कहीं नहीं बरसे। सोहागपुर में भी केवल 2.2 मिमी वर्षा हुई। पिछले एक सप्ताह से भी अधिक समय तक बादलों ने सूरज को ओट में छिपाये रखा और दो दिन से बादलों ने विश्राम ले लिया। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी भी तेज बारिश होने के आसार नहीं हैं। होशंगाबाद संभाग में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। हालांकि मंगलवार को दोपहर में कुछ सैकंड के लिए इटारसी में बौछारें पड़ी हैं। हवाओं के बहने से मौसम में ठंडक बरकरार है, लेकिन तेज धूप निकलने पर गर्मी भी महसूस हो रही है।

नर्मदा का जलस्तर भी हुआ कम

istar
जिले में बारिश का दौर बीती रात से थम गया है। पिछले तीन दिनों से तेज धूप के कारण अब नर्मदा का जलस्तर भी कम हो रहा हैं। नर्मदा का जलस्तर जहां 944 फीट हो गया था वहीं 943f से भी कम हो गया है। जलस्तर में करीब छह फीट से ज्यादा की गिरावट आई है। जिले में बाढ का खतरा भी फिलहाल टल गया है। वहीं मौसम विभाग ने भी अगले 24 घंटे में गरज चमक के साथ बौछारे पडने की संभावनाएं जताई है।

अब तक की वर्षा (मिमी)
होशंगाबाद – 1041.2
सिवनी मालवा – 798.4
इटारसी – 998.4
बाबई – 702
सोहागपुर – 805.5
पिपरिया – 816.2
बनखेड़ी – 841.2
पचमढ़ी – 955
डोलरिया – 454.8

इस वर्ष अब तक – 823.7 (जिले का औसत)
पिछले वर्ष – 1091.3
आज 2 बजे जलस्तर
नर्मदा नदी – 942.10 फीट
तवा बांध – 1162.50 फीट
बरगी बांध – 421.80 मीटर
बारना बांध – 347.84 मीटर

Leave a Comment

error: Content is protected !!