तवा बांध के तीन गेट खोले, लौटता मानसून हर तहसील में सक्रिय रहा

Post by: Rohit Nage

54th operation in Tawa Dam, 3 gates opened up to 3 feet

इटारसी। विदाई के पूर्व जिले में मानसून ने फिर सक्रियता दिखाई है। बीते 24 घंटे में जिले की बनखेड़ी को छोड़कर सभी तहसीलों में वर्षा हुई है। पचमढ़ी के अलावा तवा के कैचमेंट एरिया में बारिश होने से तवा बांध के तीन गेट दो-दो फुट तक खोलने पड़े हैं। इनसे 10770 क्यूसेक पानी तवा नदी में छोड़ा जा रहा है। वर्तमान में तवा बांध का जलस्तर फुल क्षमता 1166 फीट से .30 फीट अधिक है।
नर्मदापुरम जिले में सबसे अधिक वर्षा 69.8 मिलीमीटर सोहागपुर तहसील में दर्ज की गई। इसी तरह नर्मदापुरम में भी 52.2 मिमी वर्षा रिकॉर्ड हुई है। तहसील इटारसी में 4.1 मिमी, सिवनी मालवा में 12 मिलीमीटर, माखन नगर में 2 मिलीमीटर, पिपरिया में 9.5 मिलीमीटर, पचमढ़ी में 12.8 और डोलरिया में 0.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई है।
इस मानसून में अब तक नर्मदापुरम की विभिन्न तहसीलों में हुई वर्षा पर नजर डालें तो नर्मदापुरम में 1731 मिलीमीटर, सिवनी मालवा में 1885 मिलीमीटर, इटारसी में 1797 मिलीमीटर, माखन नगर में 1585 मिलीमीटर, सोहागपुर में 1822.8 मिलीमीटर पिपरिया में 1891.6 मिलीमीटर, बनखेड़ी में 1442 मिलीमीटर, पचमढ़ी में 2418.2 मिलीमीटर और डोलरिया में 1728.2 मिलीमीटर वर्षा हुई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!