मेहरा संसद का आयोजन 16 को, सामाजिक तैयारियां तेज

Post by: Rohit Nage

Updated on:

– समाज के परिवारों को किया जा रहा है आमंत्रित
इटारसी। मेहरा समाज महासंघ (Mehra Samaj Federation) की ‘राष्ट्रीय मेहरा संसद’ (‘National Mehra Parliament’ ) का आयोजन 16 अक्टूबर, रविवार को मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के हृदयस्थल और प्रमुख रेल जंक्शन इटारसी (Major Rail Junction Itarsi) में स्थित कविवर भवानीप्रसाद मिश्र ऑडिटोरियम (Kavivar Bhavaniprasad Mishra Auditorium) में होगा। मेजबानी कर रहा मेहरा समाज महासंघ नर्मदापुरम (Mehra Samaj Mahasangh Narmadapuram) के सदस्य आयोजन को भव्यता प्रदान करने जोरशोर से तैयारी कर रहे हैं। स्थानीय स्तर पर मेहरा समाज के परिवारों को भी आयोजन में आने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।

IMG 20221002 WA0171
राष्ट्रीय मेहरा संसद के लिए मेहरा समाज महासंघ नर्मदापुरम की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक रोहले जिलाध्यक्ष डॉ.श्रीराम निवारिया, मेहरा समाज महासंघ के जिला महासचिव गणेश उपरारिया, अजाक्स के संभागीय अध्यक्ष मानसिंह मेहरा, मेहरा समाज महासंघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष रोहित नागे, केपी मेहरा, युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव दीपक पवार, संगठन सचिव जगदीश जुनानिया, इटारसी तहसील अध्यक्ष कमलकांत बडग़ोती, शंकर निवारिया, नृपेन्द्र सगोरिया, सौरभ मेहरा, अजय मेहरा, गजेन्द्र नागे, शुभम मेहरा, प्रदीप सगोरिया सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।

नीतियों पर चर्चा होगी

मेहरा संसद के आयोजन में देशभर से समाज के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। इसमें सभी प्रतिनिधि समाज को आगे ले जाने के सुझाव और अपने विचार रखेंगे। सभी के विचार सुनकर उस दिशा में समाज की दिशा तय की जाएगी। खासकर सामाजिक एकता, रीति-नीतियों पर अमूल्य सुझावों की अपेक्षा रहेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!