इटारसी। नगर के पांच केन्द्रों पर कोविड टीकाकरण (covid vaccination) के साथ ही जिले के 102 केन्द्रों पर कोविड-19 के टीके लगाये जाएंगे। प्रत्येक ब्लॉक में 18 से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को कोविड वैक्सीन के प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाये जा रहे हैं। 31 अगस्त मंगलवार को जिले में 102 केंद्रों पर टीकाकरण कार्य किया जाएगा। इस दिन 31000 का लक्ष्य निर्धारित किया है।
इटारसी में सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के 02 केन्द्रों 1000, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिशला गार्डन पुरानी इटारसी में 400, अग्रवाल भवन सब्जी मंडी इटारसी में 300, वर्क प्लेस रेलवे इटारसी में 300, सुखतवा-केसला ब्लाक के अंतर्गत स्कूल भवन कोटमी माल में 200, माध्यमिक स्कूल भवन कासदाखुर्द में 200, स्कूल भवन गोलनडोह में 250, उप स्वास्थ्य केंद्र सोनतलाई में 200, आंगनवाड़ी केंद्र पोडार में 250, पंचायत भवन साधपुरा में 250, पंचायत भवन झुनकर में 250, उप स्वास्थ्य केंद्र तवानगर में 200, स्कूल भवन पाण्डरी में 200, स्कूल भवन सेमरीखुर्द में 200 टीके लगेंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रदीप मोजेश ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि जिन नागरिकों ने अभी तक कोविड का टीका नहीं लगवाया है, वे नजदीकी केंद्रों पर जाकर टीकाकरण अवश्य करवाएं। वे नागरिक जिनका सैकंड डोज़ ड्यू है, वे भी 31 अगस्त को टीकाकरण केंद्र में जाकर अपना कोविड-19 टीकाकरण पूर्ण कराएं। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड़ ने बताया कि मंगलवार को होशंगाबाद के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला रेवागंज में 350, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालाखेड़ी में 300, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्वालटोली में 350, हाउसिंग बोर्ड ऑफिस पानी की टंकी होशंगाबाद में 350, शासकीय स्कूल प्रताप नगर रसूलिया में 300, एसएनजी स्कूल होशंगाबाद में 400 नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा।
डोलरिया अंतर्गत हाई स्कूल डोलरिया में 300, हाई स्कूल भवन पांजराकला। में 250, हाई स्कूल भवन ब्यावरा में 300, पंचायत भवन बम्हनगांवखुर्द में 300, हाई स्कूल भवन बम्हन गांव कलॉ में 250, हाई स्कूल भवन पर्रादेह में 250, उप स्वास्थ्य केंद्र रामनगर यार्ड में 300, प्राथमिक शाला भवन बीसरोड़ा में 250, उप स्वास्थ्य केंद्र सावलखेड़ा में 250, स्कूल भवन दिवलाखेड़ी में 300, उप स्वास्थ्य केंद्र गुनोरा में 250, बाबई ब्लाक के अंतर्गत अंबेडकर भवन तहसील के पास बाबई में 500, पंचायत भवन आंचल खेड़ा में 300, आंगनवाड़ी केंद्र शुक्करवाड़ा कलॉ में 300, पंचायत भवन काजलखेड़ी में 250, पंचायत भवन आंखमऊ में 250, आंगनवाड़ी केंद्र कढ़ैया में 300, आंगनवाड़ी केंद्र पीलीकरार में 300, पंचायत भवन बज्जरवाड़ा में 300, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बागरातवा में 250, पंचायत भवन गनेरा में 400, आंगनवाड़ी केंद्र सेन्दरवाड़ा में 400, आंगनवाड़ी केंद्र मालनी में 400,पंचायत भवन तालकेसरी में 300, स्कूल भवन गुलोन एवं मेघलो में 250 नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा।
बनखेड़ी ब्लॉक के अंतर्गत टैगोर उत्कृष्ट माध्यमिक शाला बनखेड़ी के 02 केंद्रों में 700, उप स्वास्थ्य केंद्र डूमर में 400 ,उप स्वास्थ्य केंद्र अन्हाई में 400,उप स्वास्थ्य केंद्र गोंदलवाड़ा में 300, स्कूल भवन बेदर में 400, स्कूल भवन बारछी में 400, पंचायत भवन रिछेड़ा में 400, पिपरिया ब्लाक के अंतर्गत स्कूल भवन हथवांश में 500 ,स्कूल भवन गड़ाघाट में 250, स्कूल भवन मरकाढ़ाना में 300, स्कूल भवन खेरीकलॉ में 300, पंचायत भवन पारखी में 300, स्कूल भवन सिवनी में 300, स्कूल भवन माथनी में 400, स्कूल भवन जमाड़ा में 400, स्कूल भवन रैयतवाड़ी में 300, स्कूल भवन मोहगांव में 200, स्कूल भवन पाली में 400, स्कूल भवन बूचाल में 250,आर एन ए स्कूल पिपरिया में 500, गांधी शाला पिपरिया में 500, पंचायत भवन रामपुर में 300, वर्क प्लेस गर्ल्स कॉलेज पिपरिया में 500, स्कूल भवन मोकलवाड़ा में 300 नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा।
सोहागपुर ब्लाक के अंतर्गत एसजेएल स्कूल सोहागपुर में 250, मंगल भवन सोहागपुर में 250 ,शासकीय बालक मिडिल स्कूल सेमरी हरचंद में 250, शासकीय स्कूल बरवानी में 300, पंचायत भवन बारंगी में 250, पंचायत भवन महुआखेड़ा में 300, पंचायत भवन काजलखेड़ी में 300, पंचायत भवन रानी पिपरिया में 300, स्कूल भवन धपाड़ा में 300, स्कूल भवन डूडा देह में 300, पंचायत भवन गुरारी में 250, स्कूल भवन खापा में 300, पंचयत भवन रानीपिपरिया में 300, स्कूल भवन मरकाढ़ाना में 300, स्कूल भवन गुरमखेड़ी में 300, पंचायत भवन किशनपुर में 250, स्कूल भवन अजेरा में 300 ,
सिवनी मालवा ब्लाक के अंतर्गत स्कूल भवन चतर खेड़ा में 350, स्कूल भवन लुजगाव में 400, स्कूल भवन चौतलाय पहाड़ी में 100, स्कूल भवन कोटला खेड़ी में 100, स्कूल भवन ईकलानी बटकी में 200 स्कूल भवन बील तलाई में 150, स्कूल भवन अमलाड़ाकलाँ में 200, पंचायत भवन लोखर तलाई में 150, पंचायत भवन सतवासा में 200, स्कूल भवन पापन में 200 , उत्कृष्ट स्कूल सिवनीमालवा में 350, नेहरू स्कूल बानापुरा में 350, कुसुम महाविद्यालय सिवनीमालवा में 350, स्कूल भवन शिवपुर में 350, स्कूल भवन खपरिया में 350 इस प्रकार कुल 31000 नागरिकों का वेक्सीनेशन किया जाएगा।
कल गर्भवती महिलाओं का भी टीकाकरण- टीकाकरण अधिकारी नलिनी गौड़ ने बताया कि 31 अगस्त मंगलवार को जिले की 8 संस्थाओं में गर्भवती महिलाओं का कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा, जिनमें जिला चिकित्सालय के एनसीडी परिसर में 100, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनखेड़ी में 100, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरिया में 100, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहागपुर में 100, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबई में 100, शासकीय सिविल अस्पताल इटारसी में 100, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुखतवा में 100 एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिवनीमालवा में 100 गर्भवती महिलाओं का कोविड-19 टीकाकरण गर्भावस्था जांच उपरांत किया जाएगा, सभी गर्भवती महिलाओं से अनुरोध है कि कोविड 19 टीकाकरण हेतु अपने साथ मोबाइल फोन एवं आधार कार्ड टीकाकरण केंद्र में साथ लेकर जाये। सभी गर्भवती महिलाओं से अपील की जाती है कि वे कोविड-19 टीका लगवाकर स्वयं को और अपने शिशु को कोरोना से सुरक्षित करें। आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को कोविड टीकाकरण एवं केंद्र की जानकारी प्रदान कराना सुनिश्चित करें।