इटारसी। पिछले चौबीस घंटे में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में जिन जिलों में सबसे अधिक वर्षा हुई है, उनमें टॉप 3 नर्मदापुरम संभाग (Narmadapuram Division) में स्थित हैं। चौथे नंबर पर इंदौर (Indore) है। मध्यप्रदेश मौसम विभाग (Madhya Pradesh Meteorological Department) के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में सबसे अधिक 241.2 मिमी वर्षा पचमढ़ी (Pachmarhi) में दर्ज की गई है।
प्रदेश में दूसरे नंबर पर सबसे अधिक वर्षा वाला जिला बैतूल (Betul) है, जहां 197.2 मिमी वर्षा हुई है तथा तीसरे नंबर पर नर्मदापुरम (Narmadapuram) है जहां 177.6 मिमी वर्षा दर्ज हुई है। प्रदेश के अन्य जिले इंदौर 171, धान 137.5, खरगोन 135, खंडवा 135, उज्जैन 119.4, रतलाम 85, भोपाल 71.7, सिवनी 68.4, छिंदवाड़ा 68.4, रायसेन 58.2, भोपाल सिटी 41, सागर 35.4, गुना 25.8, टीकमगढ़ 13, जबलपुर 11.7, मलाजखंड 11.6, खजुराहो 11.2, सतना 10.8, नौगांव 8.6, सीधी 7.6, दमोह 7, रीवा 6.6, मंडला 5, शिवपुरी 4, ग्वालियर में 1 मिमी वर्षा दर्ज हुई।