नर्मदापुरम। व्यापारी महासंघ की बैठक एवं स्नेह मिलन का आयोजन बुधवार को हिंगलाज देवी मंदिर परिसर में हुई। जिसमें महासंघ के नवीनकारिणी की घोषणा की गई।
व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष राजकुमार खंडेलवाल व महासचिव मनोहर बड़ानी ने बताया कि व्यापारी महासंघ के पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा की गई। जिसमें अध्यक्ष राजकुमार खंडेलवाल, उपाध्यक्ष देवेंद्र गिल्ला, महेंद्र चौकसे, प्रकाश अग्रवाल, राम नवलानी, राजेश राठौर, किशोर करैया, महासचिव मनोहर बड़ानी, सचिव गोविंद मूलचंदानी, नूतन अग्रवाल, नितेश खंडेलवाल, आमीन राइन, गौरव खंडेलवाल, सहसचिव अजय रतनानी, महेश मूलचंदानी, मुकेश जैन, सुरेश मखीजा, विक्रांत चौकसे, प्रवीण नायक, कोषाध्यक्ष उदित द्विवेदी, सहकोषाध्यक्ष सतीश बड़ानी, मीडिया प्रभारी जाकिर खान, कमल राव चाह्वाण, विशेष आमंत्रित सदस्य श्री नारायण खंडेलवाल, सीरूमल नवलानी, अशोक वाधवानी, रोशनलाल नवलानी, राजू जमुनानी, सतीश पटेल, सुशील जैन, हंस राय, संजय जयसवाल, भजन नवलानी, किन्नल आहूजा, निशांत फौजदार, विधि सलाहकार, पुष्पेश पालीवाल, केके खंडेलवाल, सोहेल खान के साथ ही अन्य 25 वरिष्ठ व्यापारियों को कार्यकारिणी में लिया गया है।