यातायात पुलिस बूथ का लोकार्पण कल

इटारसी। लायंस क्लब इटारसी सुदर्शन ने रेलवे स्टेशन के सामने यातायात पुलिस बूथ का निर्माण कराया है। इस बूथ का लोकार्पण 24 जून, गुरुवार प्रात: 10 बजे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं वर्तमान विधायक सीता शरण शर्मा करेंगे।
इस अवसर पर विशेष अतिथि एसडीएम इटारसी एमएस रघुवंशी रघुवंशी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी इटारसी श्रीमती हेमश्वरी पटले उपस्थित रहेंगी। कार्यक्रम में जोन चेयर पर्सन अयूब खान, लायंस क्लब इटासी सुदर्शन के अध्यक्ष सर्वजीत सिंह सैनी एवं जीनियस प्लेनेट स्कूल के संचालक जाफर सिद्दीकी भी उपस्थित रहेंगे।
CATEGORIES Uncategorized
TAGS Hot News