बुदनी-बरखेड़ा के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग के चलते ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा

Post by: Rohit Nage

इटारसी। भोपाल मंडल के भोपाल-इटारसी रेल खंड पर बुदनी-बरखेड़ा घाट सेक्शन के मध्य तीसरी लाइन चालू करने के संबंध में 27 नवंबर 2023 से 09 दिसंबर 2023 तक 13 दिन तक बुदनी, मिडघाट, चौका एवं बरखेड़ा स्टेशनों पर प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। कार्य पूर्ण हो जाने पर गाडिय़ों के परिचालन में सुधार होगा। कार्य के दौरान इस खंड पर चल रहीं कुछ गाडिय़ों को निर्धारित तिथियों में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त,आंशिक निरस्त, मार्ग परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया है।

निरस्त की जाने वाली ट्रेनें

  • – 19343 इंदौर-सिवनी पेंचवेली एक्सप्रेस 27 नवंबर से 09 दिसंबर 2023 तक तथा 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर पेंचवेली एक्सप्रेस 28 नवंबर से 10 दिसंबर 2023 तक निरस्त रहेगी।
  • – 12923 डॉ अंबेडकर नगर-नागपुर एक्सप्रेस 05 दिसंबर 2023 को तथा 12924 नागपुर-डॉ अंबेडकर नगर एक्सप्रेस 06 दिसंबर 2023 को निरस्त रहेगी।
  • – 12153 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रानी कमलापति एक्सप्रेस 07 दिसंबर तथा 12154 रानी कमलापति-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 08 दिसंबर 2023 को निरस्त रहेगी।
  • – 11079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 07 को तथा 11080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 09 दिसंबर 2023 को निरस्त रहेगी।
  • – 22175 नागपुर-जयपुर एक्सप्रेस 07 को तथा 22176 जयपुर-नागपुर एक्सप्रेस 08 दिसंबर 2023 को निरस्त रहेगी।
  • – 12161 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-आगरा कैंट एक्सप्रेस 08 दिसंबर 2023 को तथा 12162 आगरा कैंट-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 09 दिसंबर 2023 को निरस्त रहेगी।
  • – 01431 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल 08 दिसंबर 2023 को तथा 01432 गोरखपुर-एक्सप्रेस स्पेशल 09 दिसंबर 2023 को निरस्त रहेगी।
  • – 01025 दादर-बलिया एक्सप्रेस स्पेशल 06 एवं 08 दिसंबर 2023 को तथा 01026 बलिया-दादर एक्सप्रेस स्पेशल 08 एवं 10 दिसंबर 2023 को निरस्त रहेगी।
  • – 01027 दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल 07 तथा 01028 गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस स्पेशल 09 दिसंबर 2023 को निरस्त रहेगी।
  • – 14624 फिरोजपुर छावनी जंक्शन-सिवनी पातालकोट एक्सप्रेस 27 नवंबर 2023 से 09 दिसंबर 2023 तक तथा 14623 सिवनी-फिरोजपुर छावनी जंक्शन पातालकोट एक्सप्रेस 28 नवंबर 2023 से 10 दिसंबर 2023 तक निरस्त रहेगी।
  • – 22404 नई दिल्ली-पांडिचेरी एक्सप्रेस 26 नवंबर 2023 एवं 03 दिसंबर 2023 को तथा 22403 पांडिचेरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस 29 नवंबर 2023 एवं 06 दिसंबर 2023 को निरस्त रहेगी।
  • – 12410 हजरत निजामुद्दीन-रायगढ़ एक्सप्रेस 06 दिसंबर 2023 एवं 07 दिसंबर 2023 को तथा 12409 रायगढ़-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 08 दिसंबर एवं 09 दिसंबर 2023 को निरस्त रहेगी।
  • – 12720 हैदराबाद-जयपुर एक्सप्रेस 27, 29 नवंबर 2023, 04 एवं 06 दिसंबर 2023 को तथा 12719 जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस 29 नवंबर, 01, 06 एवं 08 दिसंबर 2023 को निरस्त रहेगी।
  • – 17020 हैदराबाद-हिसार एक्सप्रेस 02 दिसंबर 2023 को तथा 17019 हिसार-हैदराबाद एक्सप्रेस 5 दिसंबर 2023 को निरस्त रहेगी।
  • – 02575 हैदराबाद-गोरखपुर जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल 01 दिसंबर एवं 08 दिसंबर तथा 02576 गोरखपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल 03 एवं 10 दिसंबर को निरस्त रहेगी।
  • – 05303 गोरखपुर-महबूबनगर एक्सप्रेस 02 एवं 09 दिसंबर को तथा 15304 महबूबनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस 04 एवं 11 दिसंबर 2023 को निरस्त रहेगी।
  • – 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस 07 एवं 08 दिसंबर 2023 को तथा 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस 08 एवं 09 दिसंबर 2023 को निरस्त रहेगी।
  • – 16031 चेन्नई-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 06 एवं 07 दिसंबर तथा 16032 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-चेन्नई एक्सप्रेस 08 एवं 09 दिसंबर को निरस्त रहेगी।
  • – 16093 चेन्नई-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस 05 दिसंबर तथा 16094 लखनऊ जंक्शन-चेन्नई एक्सप्रेस 7 दिसंबर को निरस्त रहेगी।
  • – 12687 मदुरै-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 06 को तथा 12688 चंडीगढ़-मदुरै एक्सप्रेस 11 दिसंबर 2023 को निरस्त रहेगी।
  • – 22631 मदुरै-बीकानेर एक्सप्रेस 07 को तथा 22632 बीकानेर- मदुरै एक्सप्रेस 10 दिसंबर 2023 को निरस्त रहेगी।
  • – 04121 सूबेदारगंज-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 30 नवंबर एवं 07 दिसंबर 2023 को तथा 04122 सिकंदराबाद-सूबेदारगंज एक्सप्रेस 02 एवं 09 दिसंबर 2023 को निरस्त रहेगी।
  • – 01922 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-पुणे एक्सप्रेस स्पेशल 06 को तथा 01921 पुणे-विरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेस एक्सप्रेस 07 दिसंबर को निरस्त रहेगी।
  • – 09715 हिसार-तिरुपति एक्सप्रेस 02 को तथा 09716 तिरुपति-हिसार एक्सप्रेस 05 दिसंबर को निरस्त रहेगी।
  • – 20481 भगत की कोठी-तिरुच्चिरापल्ली हमसफर एक्सप्रेस 29 नवंबर एवं 06 दिसंबर को तथा 20482 तिरुच्चिरापल्ली-भगत की कोठी हमसफर एक्सप्रेस 02 एवं 09. दिसंबर को निरस्त रहेगी।
  • – 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 06, 07 एवं 08 दिसंबर को तथा 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 08, 09. एवं 10 दिसंबर को निरस्त रहेगी।
  • – 22187/22188 रानी कमलापति-अधारताल-रानी कमलापति इंटरसिटी एक्सप्रेस 07 से 09 दिसंबर तक दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी।
  • – 01665 रानी कमलापति-अगरतला एक्सप्रेस स्पेशल 07 को तथा गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति एक्सप्रेस 10 दिसंबर को निरस्त रहेगी।
  • – 12061 रानी कमलापति-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक तथा 12062 जबलपुर-रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।
  • – 11601/11602 बीना-कटनी-बीना मेमू स्पेशल 27 नवंबर से 09 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।
  • – 06603/06604 बीना-कटनी मुड़वारा-बीना मेमू स्पेशल 27 नवंबर से 09 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।
  • – 00638 ओखला-बेंगलुरु पार्सल एक्सप्रेस 06 दिसंबर को निरस्त रहेगी।
  • – 00653/00654 रोयापुरम-पटेल नगर-रोयापुरम पार्सल एक्सप्रेस 06 दिसंबर को निरस्त रहेगी।
  • – 00629 यशवंतपुर-तुगलकाबाद पार्सल एक्सप्रेस 05 को तथा गाड़ी संख्या 00630 तुगलकाबाद-यशवंतपुर पार्सल एक्सप्रेस 09 दिसंबर को निरस्त रहेगी।
  • – 00761 रेनिगुंटा-हजरत निजामुद्दीन पार्सल एक्सप्रेस 06 को तथा 00762 हजरत निजामुद्दीन-रेनिगुंटा पार्सल एक्सप्रेस 08 दिसंबर को निरस्त रहेगी।

आंशिक निरस्त होने वाली ट्रेनें

  • – 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस 26 नवंबर से 08 दिसंबर तक एवं गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस दिनांक 27 नवंबर से 09 दिसंबर तक दुर्ग-इटारसी-दुर्ग के मध्य चलेगी तथा इटारसी-भोपाल-इटारसी के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेनें

  • – 11464 जबलपुर-वेरावल सोमनाथ एक्सप्रेस 28, 29, 30 नवंबर एवं 02, 03, 05, 06, 07, 09 दिसंबर 2023 को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-कटनी मुडवारा-बीना-भोपाल होकर गंतव्य को जाएगी।
  • – 11463 वेरावल-जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस 28, 29, 30 नवंबर एवं 01, 03, 05, 06, 07, 08 दिसंबर को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा होकर गंतव्य को जाएगी।
  • – 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 27 नवंबर 2023 से 09 दिसंबर तक निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया न्यू कटनी जंक्शन-कटनी मुड़वारा-बीना-भोपाल होकर गंतव्य को जाएगी।
  • – 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 27 नवंबर से 09 दिसंबर 2023 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा-न्यू कटनी जंक्शन होकर गंतव्य को जाएगी।
  • – 22192 जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस 07 से 09 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-कटनी मुडवारा-बीना-भोपाल होते हुए गंतव्य को जाएगी।
  • – 22191 इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस 07 से 09 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा होते हुए गंतव्य को जाएगी।
  • – 12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 27 नवंबर से 09 दिसंबर 2023 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-कटनी मुड़वारा-बीना होते हुए गंतव्य को जाएगी।
  • – 12191 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस 27 नवंबर से 09 दिसंबर 2023 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया बीना-कटनी मुड़वारा होते हुए गंतव्य को जाएगी।
  • – 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस कामायनी एक्सप्रेस 27 नवंबर 2023 से 09 दिसंबर 2023 तक निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी होते हुए जाएगी।
  • – 11072 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामायनी एक्सप्रेस 27 नवंबर से 09 दिसंबर 2023 तक निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी।
  • – 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस 27 नवंबर से 09 दिसंबर 2023 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया आनंद-छायापुरी-नागदा-संत हिरदारामनगर-निशातपुरा होते हुए जाएगी।
  • – 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 27 नवंबर 2023 से 09 दिसंबर 2023 तक निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-नागदा-छायापुरी-आनंद होकर जाएगी।
  • – 19435 अहमदाबाद-आसनसोल एक्सप्रेस 30 नवंबर 2023 एवं 07 दिसंबर 2023 को निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया आनंद-छायापुरी-नागदा-संत हिरदारामनगर-निशातपुरा होकर जाएगी।
  • – 19436 आसनसोल-अहमदाबाद एक्सप्रेस 02 दिसंबर को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-नागदा-छायापुरी-आनंद होते हुए गंतव्य को जाएगी।
  • – 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 29 नवंबर एवं 06 दिसंबर को निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भीमसेन-ओहन-जबलपुर-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी।
  • – 12590 सिकंदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस 30 नवंबर एवं 07 दिसंबर को निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-ओहन-भीमसेन होते हुए गंतव्य को जाएगी।
  • – 11407 पुणे-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस 28 नवंबर 2023 एवं 05 दिसंबर 2023 को निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-ओहन-भीमसेन होते हुए गंतव्य को जाएगी।
  • – 11408 लखनऊ जंक्शन-पुणे एक्सप्रेस 30 नवंबर 2023 एवं 07 दिसंबर 2023 को निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भीमसेन-ओहन-जबलपुर-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी।
  • – 22538 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर कुशीनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 27 नवंबर से 09 दिसंबर तक निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-ओहन-भीमसेन होते हुए गंतव्य को जाएगी।
  • – 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कुशीनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 27 नवंबर से 09 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भीमसेन-ओहन-जबलपुर-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी।
  • – 12943 वलसाड-कानपुर एक्सप्रेस 06 दिसंबर 2023 को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-ओहन-भीमसेन होते हुए गंतव्य को जाएगी।
  • – 12944 कानपुर-वलसाड एक्सप्रेस 08 दिसंबर 2023 को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भीमसेन-ओहन-जबलपुर-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी

Leave a Comment

error: Content is protected !!