सोहागपुर। भारतीय जनता पार्टी नर्मदापुरम एवं हरदा जिले के 12 नगरपालिका एवं नगर परिषद के 165 पार्षदों का प्रशिक्षण वर्ग 27 दिसंबर 22 मंगलवार को सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव सारंगपुर (मढ़ई ) में आयोजित किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में प्रदेश की ओर से प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज जोशी, प्रशिक्षण प्रभारी विजय दुबे, जिले की प्रभारी सीमा सिंह सांसद राव उदय प्रताप सिंह, सांसद दुर्गादास उईके, प्रभारी मंत्री नर्मदापुरम ब्रजेंद्र प्रताप सिंह, कृषि मंत्री कमल पटेल, जिलाध्यक्ष नर्मदापुरम माधव दास अग्रवाल, जिलाध्यक्ष हरदा अमर सिंह मीणा, विधायक नर्मदापुरम डॉ सीतासरन शर्मा, विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह, विधायक पिपरिया,ठाकुर दास नागवंशी, विधायक प्रेमशंकर वर्मा, विधायक टिमरनी संजय शाह अतिथि के रूप में शामिल होंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार सुबह 9 से पंजीयन के साथ प्रारंभ होगा।
मंगलवार को पार्षदों का प्रशिक्षण वर्ग 5 सत्रों में विभाजित किया गया है। उद्घाटन सत्र में भाजपा विचार, कार्यपद्धती एवं हमारा समन्वय विषय पर मुख्य वक्ता द्वारा उद्बोधन दिया जाएगा। द्वितीय सत्र में लोक व्यवहार पर विचार व्यक्त होंगे।तृतीय सत्र भारतीय जनता पार्टी सरकारों द्वारा लागू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी तथा उसके प्रचार प्रसार पर केंद्रित होगा। चतुर्थ सत्र में बढ़ता भारत बढ़ता मध्य प्रदेश के अंतर्गत केंद्र तथा राज्य की नीतियों एवं विकास परख उपलब्धियों पर वक्ता प्रकाश डालेंगे। समापन सत्र में सोशल मीडिया एवं मीडिया की भूमिका विषय पर विचार व्यक्त होंगे तथा पार्षदों को कार्य पद्धति से अवगत कराया जाएगा।