पुलिस विभाग में तबादले, देखें किसे कहां भेजा गया

Post by: Rohit Nage

इटारसी। पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ.गुरुकरण सिंह (Superintendent of Police Narmadapuram Dr. Gurukaran Singh) ने जिले के पुलिस महकमे (Police Department) में सहायक उपनिरीक्षक (Assistant Sub-Inspector), हेड कांस्टेबल (Head Constable) और कांस्टेबल (Constable) स्तर के कर्मचारियों का तबादला किया है। अनेक को लाइन से विभिन्न थानों में भेजा गया है तथा एक थाने से दूसरे थाने में भी तबादले किये हैं।

सहायक उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारी

सहायक उपनिरीक्षक गिरीश तिवारी को थाना पथरोटा से थाना इटारसी भेजा गया है। इसके अलावा पवन कुमार पटेल को रक्षित केन्द्र नर्मदापुरम से थाना यातायात नर्मदापुरम, भागचंद धुर्वे को रक्षित केन्द्र से पिपरिया, राजाराम ठाकुर को रक्षित केन्द्र से थाना बनखेड़ी, विष्णु प्रसाद गौर (एमटी) को रक्षित केन्द्र से थाना स्टेशन रोड पिपरिया, सहायक उपनिरीक्षक कार्यवाहक (एमटी) ओमप्रकाश मीना को रक्षित केन्द्र से यातायात पिपरिया, सउनि कार्यवाहक भगवानदीन विश्वकर्मा रक्षित केन्द्र नर्मदापुरम से थाना स्टेशन रोड पिपरिया, सउनि प्रहलाद सिंह रक्षित केन्द्र से थाना इटारसी, सउनि कार्यवाहक रीना खरे रक्षित केन्द्र नर्मदापुरम से थाना इटारसी, सउनि रामभरोस मालवीय रक्षित केन्द्र से सोहागपुर, सउनि कार्यवाहक देवीराम दुबे रक्षित केन्द्र से कोतवाली नर्मदापुरम, सउनि कार्यवाहक ओमप्रकाश कीर थाना शिवपुर से यातायात पिपरिया, सउनि कार्यवाहक गणेश विश्रोई रक्षित केन्द्र नर्मदापुरम से थाना पचमढ़ी, गमलियस तिर्की रक्षित केन्द्र से पथोटा, गोविन्द राव कालेकर रक्षित केन्द्र से थाना इटारसी स्थानांतरित किये गये हैं।

प्रधान आरक्षक स्तर

प्रधान आरक्षक राजेन्द्र कुमार मीना कंट्रोल रूम नर्मदापुरम से थाना पचमढ़ी, प्रधान आरक्षक कार्यवाहक अजय कुमार रक्षित केन्द्र से थाना सिवनी मालवा, अश्वनी वर्मा थाना अजाक नर्मदापुरम से केसला, दिलीप सिंह राजपूत रक्षित केन्द्र से थाना रामपुर, रितेश कुमार यदुवंशी सीसीटीवी कंट्रोल रूम से थाना पथरोटा, राजेश सिंह परनामे रक्षित केन्द्र से थाना देहात नर्मदापुरम।

आरक्षक स्तर के कर्मचारी

मुकेश जैन सीसीटीवी कंट्रोल रूम नर्मदापुरम से थाना देहात नर्मदापुरम, रक्षित केन्द्र से जिन पुलिस कर्मियों को भेजा गया है उनमें पप्पू सिंह रघुवंशी थाना बनखेड़ी, रामवीर सिंह जाटव यातायात पिपरिया, रजत पटेल थाना देहात नर्मदापुरम, राहुल राय थाना माखननगर, अशोक बरकरे यातायात पिपरिया, मनीष चौहान थाना सोहागपुर, सोनेश नामदेव थाना यातायात नर्मदापुरम, सौरभ तोमर थाना पथरोटा, दिनेश यादव थाना याताायत नर्मदापुरम, अंकित गौर थाना इटारसी, देवेन्द्र जाट थाना बनखेड़ी, सागर कुशवाह डोलरिया, सविता मरकाम सीसीटीवी कंट्रोल रूम नर्मदापुरम, साकिर खान थाना इटारसी, गेंदराव सलामे थाना पिपरिया, आशीष कुमार पिपरिया, मेश्राम पिपरिया, नीलेश कुमार कौरव थाना सोहागपुर, फूलचंद खंडे इटारसी, प्रीति सातनकर डोलरिया, अंकुश कौरव पचमढ़ी, गिरीश कुमार मालवीय यातायात नर्मदापुरम, कृष्ण कुमार वर्मा बनखेड़ी, अमरदास कलम पिपरिया, हेमराज उईके यातायात पिपरिया, सोनिया संतोषे माखननगर, विधि बड़ोनिया सीसीटीवी कंट्रोल रूम नर्मदापुरम, वैभव श्रीवास्तव सीसीटीवी कंट्रोल रूम से कोतवाली नर्मदापुरम, रवि कुशवाह थाना कोतवाली से माखननगर।

Leave a Comment

error: Content is protected !!