एमजीएम कॉलेज में दो दिवसीय युवा उत्सव का आयोजन

एमजीएम कॉलेज में दो दिवसीय युवा उत्सव का आयोजन

– युवा उत्सव का उद्देश्य कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देना
इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय (Government Mahatma Gandhi Memorial Postgraduate College) में दो दिवसीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती (Maa Saraswati) की पूजन एवं दीप प्रज्वलन कर की गई।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राकेश मेहता ( Principal Dr. Rakesh Mehta) ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा उत्सव के कार्यक्रम युवाओं की प्रतिभा को निखारने के माध्यम है। युवा उत्सव आपसी सामंजस्य, सौहाद्र्र और सहयोग की भावना में वृद्धि करता है। युवा उत्सव का उद्देश्य कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देना है। इससे विद्यार्थी में अध्ययन के अतिरिक्त सांस्कृतिक एवं विविध कलाओं और साहित्य की क्षमताओं का विकास होता है।

MGM 1

युवा उत्सव के द्वितीय दिवस के अवसर पर एकल नृत्य शास्त्रीय, समूह लोकनृत्य, भाषण, मिमिक्री, एकांकी, मूकाभिनय, हास्य नाटिका एवं प्रश्न मंच आदि प्रतियोगिताएं की गई। इनमें महाविद्यालय के अनेक विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किया। समूह नृत्य में प्रथम स्थान सुमन परते एवं समूह, द्वितीय उर्मिला एवं समूह तथा तृतीय स्थान अक्षता एवं समूह ने प्राप्त किया। एकल नृत्य में प्रथम स्थान वैष्णवी अग्रवाल, द्वितीय रीतिका तथा तृतीय स्थान सुषमा नामदेव ने प्राप्त किया। प्रश्न मंच में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में मयंक यादव, तहसीन शेख, शिवानी उपाध्याय रहे।
एकांकी अभिनय में प्रथम स्थान ओम सिंह एवं समूह तथा द्वितीय स्थान आयुष महतो एवं समूह ने प्राप्त किया। मूकाभिनय में ओम सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मिमिक्री प्रतियोगिता में मो. फ़ैज़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस आयोजन में महाविद्यालय के प्राध्यापकों में डॉ.अरविंद शर्मा, डॉ.जेपी चौरे, डॉ. ओपी शर्मा, डॉ. रश्मि तिवारी, डॉ. कनकराज, डॉ. वीके कृष्णा, डॉ.अर्चना शर्मा, डॉ.सूजन मनोहर, श्रीमती सुशीला वरवड़े, डॉ मुकेश जोठे,डॉ. दिनेश, डॉ.मनीष चौरे, श्रीमती मीरा यादव, श्रीमती श्रुति, डॉ. आशुतोष मालवीय, डॉ. एकता माननीय, डॉ. दुर्गेश लहरिया, सुरेश गुप्ता, योगेश गौर, श्रीमती प्रिया मालवीय, सुषमा सागर, अंकिता पांडे, दीक्षा पटेल, ज्योति चौहान आदि प्राध्यापकों ने उपस्थित रहकर विशेष सहभागिता की। दो दिवसों में आयोजित प्रतियोगिताओं में सफल विद्यार्थियों के परिणामों की घोषणा वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. रश्मि तिवारी ने किया। डॉ कार्यक्रम का संचालन डॉ. संतोष कुमार अहिरवार ने किया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!