– सिवनी मालवा भेजने इटारसी के एजेंट ने मंगाया था माल
इटारसी। राजस्व एवं खाद्य विभाग की टीम ने रेलवे स्टेशन के पार्सल आफिस से लाखों रुपए का नकली मावा जब्त किया है। यह मावा दीपावली के लिए आने का अनुमान है जो रेल के माध्यम से इटारसी के किसी एजेंट ने मंगाया था और इस माल को सिवनी मालवा भेजने जाने की जानकारी सामने आ रही है।
आज दोपहर मिली जानकारी के अनुसार उच्च स्तर से सूचना मिली थी कि इटारसी में नकली मावा की खेप उतरी है, जो यहां किसी सुरेन्द्र नाम के एजेंट ने मंगाया था। मावा का वजन साढ़े पांच क्विंटल बताया जा रहा है। यह मावा दीपावली पर मिठाई बनाने के लिए मंगाया था जो सिवनी मालवा और इटारसी में खपाया जाना था।
पार्सल आफिस में रखा था
यह नकली मावा रेलवे के पार्सल आफिस में रखा था जो साढ़े पांच क्विंटल है और पचास-पचास किलो की कट्टियों में था। सूचना मिलने पर एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी के निर्देश पर राजस्व एवं खाद्य विभाग की टीम ने जाकर नकली मावा की 11 कट्टी बरामद की है। जब्त मावा की कीमत करीब पौने दो लाख रुपए बतायी जा रही है।