रेलवे के पार्सल आफिस से लाखों का नकली मावा बरामद

Post by: Rohit Nage

– सिवनी मालवा भेजने इटारसी के एजेंट ने मंगाया था माल
इटारसी। राजस्व एवं खाद्य विभाग की टीम ने रेलवे स्टेशन के पार्सल आफिस से लाखों रुपए का नकली मावा जब्त किया है। यह मावा दीपावली के लिए आने का अनुमान है जो रेल के माध्यम से इटारसी के किसी एजेंट ने मंगाया था और इस माल को सिवनी मालवा भेजने जाने की जानकारी सामने आ रही है।
आज दोपहर मिली जानकारी के अनुसार उच्च स्तर से सूचना मिली थी कि इटारसी में नकली मावा की खेप उतरी है, जो यहां किसी सुरेन्द्र नाम के एजेंट ने मंगाया था। मावा का वजन साढ़े पांच क्विंटल बताया जा रहा है। यह मावा दीपावली पर मिठाई बनाने के लिए मंगाया था जो सिवनी मालवा और इटारसी में खपाया जाना था।

पार्सल आफिस में रखा था

IMG 20221013 WA0062

यह नकली मावा रेलवे के पार्सल आफिस में रखा था जो साढ़े पांच क्विंटल है और पचास-पचास किलो की कट्टियों में था। सूचना मिलने पर एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी के निर्देश पर राजस्व एवं खाद्य विभाग की टीम ने जाकर नकली मावा की 11 कट्टी बरामद की है। जब्त मावा की कीमत करीब पौने दो लाख रुपए बतायी जा रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!