आदिवासी समाज की बैठक केसला के खेल मैदान पर 7 जनवरी को

Post by: Rohit Nage

इटारसी। बिरसा मुंडा कबड्डी प्रतियोगिता और युवा नेतृत्व सहित अनेक मुद्दों को लेकर आदिवासी समाज के युवाओं की एक बैठक केसला के खेल मैदान में 7 जनवरी को सुबह 10 बजे होगी। समाज के युवा आकाश कुशराम ने बताया कि पिछले दिनों ग्राम नांदनेर में युवा संगोष्ठी में यह विचार आया था।

आदिवासी बाहुल्य केसला ब्लॉक में युवा साथियों वरिष्ठों के मार्गदर्शन और सब के सहयोग से केसला खेल मैदान में समस्त आदिवासी समाज संगठनों के माध्यम से बैठक आयोजित की है। साथ ही प्रदेश स्तरीय बिरसा मुंडा कबड्डी प्रतियोगिता को लेकर भी विचार विमर्श के लिए रविवार को प्रात: 10 बजे बैठक होगी। बैठक में सामाजिक जागरूकता के साथ समाज के विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं का नेतृत्व और आगामी विधानसभा चुनाव में आदिवासी समाज की हिस्सेदारी ओर भूमिका को तय करने के उद्देश्य से इस बैठक में सामाजिक भाव नेतृत्वशैली का संदेश लेकर उपस्थित हो यही हमारी सामाजिक एकता और उसकी मजबूती को प्रदर्शित करता है।

उन्होंने आदिवासी समाज के सामाजिक जनप्रतिनिधि एवं समस्त सामाजिक संगठनों कार्यकर्ता एवं सदस्य वरिष्ठ युवाओं को विशेष रूप से बैठक में आमंत्रित कर अपने अनुभव को साझा कर आने वाली पीढ़ी का मार्गदर्शन कर नेतृत्व क्षमता और कौशल पर विचार रखने का आग्रह किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!