आदिवासी छात्र संगठन ने मनाया शिक्षक दिवस

Post by: Poonam Soni

इटारसी। आदिवासी छात्र संगठन ने शिक्षक दिवस गोंडी मोहल्ला में छात्राओं के साथ मनाया। इस दौरान संगठन की एक समीक्षा बैठक रखी गई थी जिसमें मुख्य रूप से 09 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के सफल कार्यक्रम में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले और 18 सितंबर को शंकरशाह रघुनाथशाह जी के बलिदान दिवस को जिले के हर ब्लॉक ग्रामीण एवं शहरीय क्षेत्रों में छोटे छोटे स्तर से मनाये जाने पर विचार किया गया।
वक्ताओं ने कहा कि इसके लिए सामाजिक लोगो को जागरूक किया जाए। 15 नबंवर भगवान विरसा मुंडा जयंती के सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमको लेकर रूपरेखा बनाई गई। बैठक में जगदीश ककोड़िया, अयोध्या प्रसाद धुर्वे, जीवन लाल युवने, भगवानदास सल्लाम, शिवराम कुशराम, आदिवासी छात्र संगठन प्रदेश सचिव आकाश कुशराम, जिला प्रभारी राहुल प्रधान, जिला प्रवक्ता पुरुषोत्तम धुर्वे, जिला महासचिव संजय युवने, जिला उपाध्यक्ष अजय सरयाम, अभिभावक जन कल्याण संघ प्रदेश सचिव दशरथ चौधरी, सचिन मेहरा, सुमित बरखडे़, सौरभ धुर्वे, करण उइके, बबलू धुर्वे, आदिवासी विकास समिति तिलक सिंदूर के संरक्षक सुरेन्द्र धुर्वे, जितेंद्र युवने, विनोद बारीवा, आदिवासी छात्र संगठन केसला ब्लॉक अध्यक्ष विजय कावरे, सिवनी मालवा अध्यक्ष महेश इवने, मनीषा धुर्वे, गीता कुशराम, सीमा इनवाती सहित बड़ी संख्या में युवा साथी उपस्थित हुए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!