हॉकी खिलाड़ियों को दी श्रद्धांजलि

Post by: Poonam Soni

Bachpan AHPS Itarsi

होशंगाबाद। ध्यानचंद ट्रॉफी हॉकी प्रतियोगिता (Dhyanchand Trophy Hockey Tournament) 2019 में आयोजित की गई थी। इस दौरान 14 अक्टूबर को मध्यप्रदेश हॉकी अकादमी (Madhya Pradesh Hockey Academy) भोपाल के चार हाॅकी खिलाड़ियों की सडक दुर्घटना में मौत हो गई थी। बुधवार को ध्यानचंद हाॅकी एकेडमी द्वारा शहनवाज खान, आशीष लाल, अनिकेत वरुण, और हमारे इटारसी के होनहार नेशनल खिलाड़ी आदर्श हरदुआ इन सभी खिलाड़ियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सांसद हॉकी एकेडमी के अध्यक्ष डॉ. अतुल सेठा, आलोक राजपूत, जय सिंह भदोरिया, महेंद्र पचलानिया, नीरज राय, रवि हरदुआ, लोकेंद्र शर्मा, पवन कुमार, अभिषेक जैन, दुर्गेश राठौर, दीपक कहार, अजय बावरिया सहित अन्य खिलाड़ियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Comment

error: Content is protected !!