सार्वजनिक समारोह के मंच पर नहीं फहराया तिरंगा, ध्वज स्तंभ रहा खाली

Post by: Poonam Soni

सोहागपुर/राजेश शुक्ला। सारे देश में आजादी के अमृत महोत्सव का शुभारंभ हो रहा था लेकिन सोहागपुर में शासकीय एस जे एल उत्कृष्ट विद्यालय का वह मंच खाली था। जिस पर बरसों से राष्ट्रीय पर्व पर झंडावंदन के साथ सार्वजनिक समारोह आयोजित होते आ रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस के दिन इस मंच का ध्वज स्तंभ खाली रहा। इस पर न तो प्रशासन की ओर से कोई ध्वज फहराया गया और न ही किसी अन्य ने इस ऐतिहासिक स्थल पर ध्वजारोहण करने का प्रयास किया। हालांकि सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होने पर नगर के कई लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आई। सभी का यह कहना रहा इस स्थान पर अमृत महोत्सव के दिन भारत का राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाना आवश्यक था । सवाल यह है, यहां राष्ट्रीय ध्वज क्यों नहीं फहराया गया । इसका जवाब प्रशासनिक अधिकारी ही दे सकते हैं। कहना ना होगा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा 1 दिन पूर्व इस ध्वज स्तंभ के आसपास पुताई की गई थी। इसके अलावा 15 अगस्त को सुबह सफाई कर्मचारियों द्वारा भी साफ सफाई कर पाउडर का छिड़काव किया गया था। बावजूद इसके वहां ध्वज नहीं फहराया गया। भले ही शासन द्वारा सार्वजनिक आयोजन की मनाई हो लेकिन यह तय है मध्यप्रदेश शासन ने भी सादगीपुर्वक ध्वजारोहण करने के लिए मना नहीं किया था।

इनका कहना है
शासन स्तर से जिले में सार्वजनिक समारोह का आयोजन किया जाना था। तहसील स्तर पर सार्वजनिक समारोह आयोजित नहीं किया गया। सभी संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया है।
पुष्पेंद्र निगम तहसीलदार सोहागपुर

Leave a Comment

error: Content is protected !!