असामाजिक तत्वों से परेशान वार्डवासियों ने पार्षद के साथ पुलिस को दिया पत्र

Post by: Rohit Nage

Troubled by anti-social elements, ward residents along with the councilor gave a letter to the police.

इटारसी। शहर के वार्ड 19 के निवासी यहां असामाजिक तत्वों की गतिविधि से परेशान हैं। वार्ड में आये दिन शराब पीकर महिलाओं से छेडख़ानी, गाली गलौच की घटनाएं आम हो गयी हैं। ये लोग वार्ड के लोगों को शराब पीकर धमकाते रहते हैं। परेशान होकर वार्ड के लोगों ने पार्षद के साथ पुलिस थाने में जाकर टीआई के नाम पत्र दिया है।

वार्ड 19 के निवासियों की मांग है कि इन असामाजिक तत्वों की गतिविधियों और उनकी मनमानी से वार्ड को मुक्त कराया जाए। वार्ड 19 के पार्षद राहुल प्रधान एवं वार्ड में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं वार्ड वासियों ने पुलिस को पत्र देकर असामाजिक तत्वों से छुटकारा दिलाने की मांग की है।

वार्ड के लोगों का कहना है कि असामाजिक तत्व वार्ड में शराब पीकर महिलाओं से छेडख़ानी एवं गाली गलौज, चोरी करना एवं लोगों को धमकाने का काम करते हैं। थाना इटारसी में थाना प्रभारी के नाम पत्र देकर इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस अवसर पर वार्ड पार्षद राहुल प्रधान, चिमन पहलवान, गुड्डू पहलवान, शैलेंद्र चौहान, मनोज शर्मा, ओम प्रकाश मुन्ना उईके, चंदन बाथरी, रजत मर्सकोले एवं अन्य भाजपा नेता एवं वार्ड वासी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!