इटारसी। नालंदा मॉडल स्कूल (Nalanda Model School) की छात्रा और जुड़वा बहनों ने मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board of Secondary Education) की दसवी की परीक्षा में हर विषय में विशेष योग्यता पायी है।
मप्र पंचायत सचिव संगठन (MP Panchayat Secretary Organization) के प्रदेश अध्यक्ष और अधिवक्ता नरेन्द्र सिंह राजपूत की बिटिया आयुषी राजपूत ने दसवी की परीक्षा में 500 में से 413 तथा आस्था ने 500 में से 445 प्रतिश अंक प्राप्त किये। दोनों को इंग्लिश, हिन्दी, संस्कृत, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान में विशेष योग्यता मिली है।