
अतिरिक्त यातायात क्लियर करने इंटरसिटी में दो अतिरिक्त कोच लगेंगे
इटारसी। रेल प्रशासन (Railway Administration) द्वारा रक्षाबंधन पर्व (Raksha Bandhan Festival) के अवसर पर बढ़ते यात्री यातायात एवं प्रतीक्षा सूची को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 22187 रानी कमलापति-अधारताल इंटरसिटी एक्सप्रेस (Rani Kamalapati-Adhartal Intercity Express) में द्वितीय श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच अस्थायी रूप से लगाए जा रहे हैं।
यह अतिरिक्त कोच गाड़ी संख्या 22187 रानी कमलापति-अधारताल इंटरसिटी एक्सप्रेस में दिनांक 29, 30 एवं 31 अगस्त 2023 को रानी कमलापति स्टेशन (Rani Kamalapati Station) से गन्तव्य के लिए लगाए जाएंगे।
CATEGORIES Itarsi Junction