इटारसी। आबकारी विभाग द्वारा वृत औद्योगिक क्षेत्र इटारसी में अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान के अंतर्गत 3100 कीमत के विदेशी शराब (पावर 10000) बीयर की 24 केन जब्त की गई है।
मामले में आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में वृत औद्योगिक क्षेत्र इटारसी मं आबकारी टीम ने इटारसी-नर्मदापुरम मार्ग पर ग्राम रैसलपुर के पास एक संदिग्ध व्यक्ति के कब्जे में रखे हुए बैग की तलाशी ली। तलाशी लेने पर बैग में रखे विदेशी मदिरा (पावर 10000) बीयर की 24 केन जब्त कर, आरोपी अजय पिता लाखन कुचबंदिया निवासी दशहरा मैदान के पास, नर्मदा पुरम को मौके से गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा34(1) के तहत प्रकरण कायम किया।
जब्त शराब की कीमत लगभग 3100 रुपए आंकी गई है। उक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक राजेश साहू, आरक्षक राजेश गौर एवं दुर्गेश पठारिया शामिल रहे। आबकारी विभाग नर्मदापुरम द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान के अंतर्गत निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी।