हावड़ा मेल यात्री से चुराए तीस लाख के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

Post by: Rohit Nage

– 14 अक्टूबर को जबलपुर निवासी महिला यात्री से चुराये थे रुपए
– व्यापारी को भुगतान करने के लिए ले जाये जा रहे थे रुपए
इटारसी। जीआरपी (GRP) ने जबलपुर (Jabalpur) में बदमाशों की गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार (Arrested) करने में सफलता हासिल की है। इन दोनों बदमाशों ने 14 अक्टूबर को हावड़ा-मुंबई मेल (Howrah-Mumbai Mail) में सफर कर रही एक महिला यात्री से तीस लाख रुपए से भरा बैग उड़ाया था। मामले को गृहमंत्री (Home Minister) ने भी गंभीरता से लिया और सूत्र बताते हैं कि इसके लिए उनके आदेश थे, कि मामले के आरोपी जल्द पकड़े जाएं।
जीआरपी इटारसी (grp itarsi) पुलिस को ट्रेन में चोरी किए हुये 30 लाख रुपए नगद, 65 हजार की मोटरसाइकल, अन्य सामान सहित 2 गंभीर आदतन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

यह है घटना

14 अक्टूबर 22 को रवीना कोरी निवासी जबलपुर का बैग बदमाशों ने उड़ा लिया था। यह महिला जबलपुर में खिलौने और इलेक्ट्रिक सामान का व्यवसाय करने वाले व्यापारी के सामानों का भुगतान करने मुंबई (mumbai) नगदी लेकर जा रही थी। ट्रेन नंबर 12321 हावड़ा मेल से जाने के लिए एक नीले रंग का बैग में पैसा रख कर करमचंद चौक मार्केट से मुंबई पेमेंट करने हेतु रवाना हुई थी। ट्रेन के जबलपुर स्टेशन से चलने के बाद इटारसी (itarsi) तक वह जागती रही, उसके बाद उसकी नींद लग गई। जब फरियादिया की हरदा स्टेशन पर नींद खुली तो उसका बैग जो उसके सिर के पास रखा था, वह नहीं था। उसकी रिपोर्ट पर थाना जीआरपी इटारसी ने 379 भादवि का पंजीबद्ध किया।

सीसीटीवी फुटेज देखे

जांच के दौरान पुलिस ने जबलपुर में करमचंद मार्केट से लेकर घटनास्थल तक लगभग 200 सीसीटीवी कैमरों (cctv cameras) को खंगाला। दो संदिग्ध मोटरसाइकल से फरियादिया का पीछा उसके सेठ की दुकान से ही करते दिखे, आरोपी कई बार फरियादिया का पीछा (रेकी) कर चुके हैं। संदिग्धों की यह बहुत बड़ी गैंग है जिसमें उक्त दो संदिग्ध घटना के लिए पूर्व योजनाबद्ध तरीके से युवती का लगातार पीछा कर रहे थे। आरोपियों के संबंध मे सुराग मिलने पर थाना प्रभारी जीआरपी इटारसी बीभेंद्रु व्यंकट टांडिया को उनकी टीम के साथ तत्काल जबलपुर मुखबिर की सूचना पर रवाना किया।

कई आपराधिक रिकार्ड हैं

जबलपुर में ज्ञात हुआ कि संदिग्धों के कई आपराधिक रिकार्ड थाना बेलबाग में हं। टीम ने दोनों आरोपियों अनुज गुप्ता उर्फ मेवा पिता दिलीप गुप्ता उम्र 25 साल निवासी घमापुर चौक नर्मदा मंदिर के सामने थाना बेलबाग जिला जबलपुर और आनंद कुमार अहिरवार पिता रेवाराम उम्र 25 साल निवासी सरकारी कुआ महाराणा प्रताप चौक थाना हनुमानताल जबलपुर को उनके घर से पकड़ कर पूछताछ की तो दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया। उनकी निशादेही पर उनके घर से आलमारी में रखे अपराध का चोरी गया माल 15-15 लाख रुपए कुल 30 लाख रुपए नगद, हेड फोन, चार्जर, युवती का नीले रंग का छोटा पर्स, कपड़े, एवं बड़ा बैग एवं अन्य सामान बरामद किया। घटना को अंजाम देने में उपयोग की मोटरसाइकल एमपी-20-एनआर-0869 को जब्त किया। कुल 30 लाख 65 हजार रुपए का मसरूका एवं 2 अति गंभीर आदतन अपराधियों को पकड़ा गया। मामले की जानकारी सूचना एवं कार्यवाही हेतु इनकम टैक्स एवं जीएसटी विभाग को दी जा रही है।

बड़ा सवाल

GRP 2

पहले तो ऑन लाइन के दौर में इतनी बड़ी रकम लेकर भुगतान करने युवती को जोखिम उठाकर क्यों भेजा गया? यह भी कहा जा रहा है कि युवती पहले भी ऐसा कर चुकी है। आखिर, ये जोखिम क्यों उठाया जा रहा था। क्या व्यापार में टैक्स से बचने ऐसा किया जाता है, यदि नहीं तो जबलपुर से मुंबई, इतना लंबा सफर इतनी बड़ी रकम के साथ क्यों? चेक, डीडी के अलावा ऑन लाइन के भी कई विकल्प हैं, उनका इस्तेमाल क्यों नहीं किया गया? जीआरपी द्वारा वाह-वाही लूटने के लिए इतनी बड़ी रकम और चोरी का खुलासा किया, टेबिल पर रुपए बिछाकर फोटो खिंचाना भी समझ से परे है, जबकि जीआरपी ने यह रुपए की जब्ती जबलपुर में बनायी थी तो इनको सीलबंद होना था, बिना सीलबंद टेबिल पर बिछाकर फोटो खिंचाना केवल खुद का प्रचार कराने से ज्यादा कुछ नहीं, जबकि पुलिस का काम ही है, अपराधियों की धरपकड़।

Leave a Comment

error: Content is protected !!