- – सभी अधिकारी अपनी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ जनता को पहुंचाने के लिए तत्पर रहें : कमिश्नर
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर केजी तिवारी ने संभागीय समय सीमा की बैठक में बताया कि 11 दिसंबर से मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान प्रारंभ किया जाएगा, जो 26 जनवरी 2025 तक चलेगा। इस अभियान के अंतर्गत 15 विभाग की 45 योजनाएं एवं 14 विभाग की 64 सेवाओं को शामिल किया है। सभी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ जनता को मिलेगा।
कमिश्नर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे 64 सेवाओं एवं 45 योजनाओं का लाभ जनता को पहुंचाने के लिए तत्पर रहें। कमिश्नर ने बताया कि उक्त योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ जनता को पहुंचाने के लिए दल गठित किए जाएंगे। यह दल ग्राम पंचायतवार एवं वार्डवार जाकर जनता से आवेदन लेंगे एवं उसे पोर्टल पर अपलोड करेंगे। कमिश्नर ने बताया कि मुख्य रूप से बाल आशीर्वाद योजना, मातृवंदना योजना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना एवं किसान सम्मान निधि मध्यप्रदेश भवन संनिर्माण कर्मकार मंडल की सेवाएं, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, राष्ट्रीय पशु धन मिशन, मुख्यमंत्री पथकर योजना, संरक्षित खेती की योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अन्य योजनाएं शामिल हैं। सेवाओं के अंतर्गत राजस्व विभाग के बंटवारा, सीमांकन, आय एवं जाति प्रमाण पत्र, नक्शा सुधरीकरण, नवीन नल कनेक्शन मांग पत्र, विवाह एवं जन्म पंजीयन, विकलांगता प्रमाण पत्र, मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार के प्रमाण पत्र, फायर सेफ्टी आदि अन्य सेवाएं शामिल है ।
कमिश्नर ने समय सीमा की बैठक में निर्देश दिए कि न्यायालयीन प्रकरणों के जवाब समय सीमा में लगाए जाए। उन्होंने शीतकालीन मौसम को देखते हुए, रेन बसेरों में अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि चुनाव या अन्य कार्यों के लिए विभिन्न कार्यालयों में जो शिक्षक अटैच हैं, ऐसे शिक्षकों की अब यदि आवश्यकता नहीं है तो प्राथमिकता से उन्हें उनके मूल विभाग स्कूल शिक्षा विभाग में भेजा जाए। समय सीमा की बैठक में अपर आयुक्त आरपी सिंह, उपायुक्त राजस्व गणेश जायसवाल, संयुक्त आयुक्त विकास जीसी दोहर, डिप्टी कलेक्टर डॉ. बबीता राठौर एवं अन्य संभागीय अधिकारी तथा हरदा एवं बैतूल से जिले से ऑनलाइन जुड़े अधिकारी मौजूद थे।