पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में पिनाका मार्क-1 (Enhanced ) का यूजर ट्रायल हुआ सफल

Post by: Manju Thakur

इटारसी। आयुध निर्माणी इटारसी (म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड की एक इकाई) ने DRDO और भारतीय सेना के सहयोग से पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज (PEER) में पिनाका मार्क-1 Pinaka Mark-1 (Enhanced) रॉकेट की 26 नग का सफल उपयोगकर्ता परीक्षण (User Trial) किया है। परीक्षण पांच दिनों 23.08.2022 से 27.08.2022 तक चले। जिसके दौरान 26 नग उन्नत Pinaka Mark-1 (Enhanced) रेंज के रॉकेटों को अलग अलग रेंज में दागा गया। इस परीक्षण में सभी उद्देश्यों को पूरा किया गया और परीक्षण 1008 सफल रहे।
आयुध निर्माणी इटारसी (ओएफआई), म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड के तत्वावधान में प्रमुख प्रणोदक निर्माणी है। ओएफआई वर्तमान में पिनाका मार्क-1 रॉकेट का निर्माण कार्ट्रिज लोडेड तकनीक के माध्यम से कर रहा है जिसका साइकिल टाइम लगभग 60 दिन और रेंज 38 किमी है। हाल ही में ओएफआई ने केस बॉन्डेड टेक्नोलॉजी (रॉकेट मोटर में सीधे प्रोपेलेट कास्टिंग के माध्यम से उसी के उन्नत संस्करण का निर्माण किया है, जिसने साइकिल टाइम को 25 दिनों तक कम कर दिया है और रैज भी 50 किमी तक बढ़ा दी है। सेना की योजना अंततः पिनाका मार्क को उन्नत संस्करण से बदलने की है क्योंकि इससे भारतीय सेना की सामरिक क्षमता में सुधार होगा। इसके बाद ओएफआई को भविष्य में पिनाका मार्क-1 Pinaka Mark-1 (Enhanced ) रकिट का काफी लोड मिलेगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!