साईं विद्या मंदिर में बच्चों का वैक्सीनेशन कराया

Post by: Rohit Nage

Vaccination of children got done in Sai Vidya Mandir

इटारसी। साईं विद्या मंदिर न्यास कॉलोनी के बच्चों का वैक्सीनेशन कार्य आज संपन्न हुआ। स्कूल के 10-11 वर्ष के बच्चों को टीडी (टिटनस व डिप्थीरिया)के टीके लगाये गये।

इस अवसर पर वैक्सीन कार्यक्रम संयोजिक मनीषा गिरोटिया ने बताया कि शासन के निर्देश पर लगाये जा रहे टीडी वैक्शीनेशन के तहत 10 से 11 वर्ष उम्र के लगभग 34 बच्चों को टीके लगाकर शासन की योजना के अंतर्गत आंगनवाड़ी सहायिका व शासकीय अस्पताल नर्सेस को सहयोग प्रदान किया गया।

error: Content is protected !!