वलसाड-दानापुर-वलसाड कुंभ मेला विशेष ट्रेन 01-01 ट्रिप इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेगी

Post by: Rohit Nage

Valsad-Danapur-Valsad Kumbh Mela special train 01-01 trip will pass through Itarsi station
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। रेलवे कुंभ जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए निरंतर ट्रेन चला रही है। यात्रियों को सुगम, सुरक्षित एवं आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कुंभ मेला विशेष ट्रेनें संचालित की जा रही हैं। इसी कड़ी में, गाड़ी संख्या 09019/09020 वलसाड-दानापुर-वलसाड कुंभ मेला विशेष ट्रेन (01-01 ट्रिप) चलाई जा रही है, जो भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर ठहरकर गंतव्य तक जाएगी।

गाड़ी संख्या 09019 वलसाड-दानापुर कुंभ मेला विशेष ट्रेन दिनांक 23 फरवरी 2025 (रविवार) को वलसाड स्टेशन से सुबह 08.40 बजे प्रस्थान कर, उसी दिन रात 22.55 बजे इटारसी, अगले दिन सुबह 10.25 बजे प्रयागराज छिवकी एवं शाम 18.00 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 09020 दानापुर-वलसाड कुंभ मेला विशेष ट्रेन दिनांक 24 फरवरी 2025 (सोमवार) को रात 23.30 बजे दानापुर स्टेशन से प्रस्थान कर, अगले दिन सुबह 05.50 बजे प्रयागराज छिवकी, रात 20.50 बजे इटारसी एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन सुबह 09.30 बजे वलसाड स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी के हाल्ट एवं कोच कंपोजीशन

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में वलसाड, नवसारी, भेस्टन, नंदुरबार, अमलनेर, भुसावल जंक्शन, खंडवा जंक्शन, इटारसी जंक्शन, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, चुनार, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस विशेष ट्रेन में 14 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के डिब्बे सहित कुल 24 डिब्बे होंगे।

error: Content is protected !!