इटारसी। फर्जी आईकार्ड लेकर वेंडरी कर रहे युवक को आरपीएफ द्वारा पकड़ने का मामला सामने आया था। जांच के बाद अब आरपीएफ ने उसके खिलाफ जीआरपी थाने में जालसाजी का प्रकरण दर्ज कराया है। रेलवे प्लेटफार्म पर कुछ वेंडर खान पान सामग्री बेचने के लिए फर्जी आइकार्ड भी बना रहे थे।
इसका खुलासा तब हुआ जब आरपीएफ ने उमाशंकर प्रजापति को पकड़कर कार्ड की जांच की तो वह फर्जी कार्ड निकला था। इस मामले में पहले आरपीएफ ने उसके खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया था। अब स्टेशन प्रबंधक की सील का दुरुपयोग करने पर जालसाजी का मामला सामने आने पर आरपीएफ थाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार ने जीआरपी थाने में उसके खिलाफ शिकायत की है। इस मामले में जीआरपी ने आरोपी अवैध वेंडर के खिलाफ धारा 420, 467 और 468 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।