
Video : एनएच पर ट्रकों की आमने-सामने टक्कर
इटारसी। नेशनल हाईवे क्रमांक 69 पर रात करीब 11 बजे दो ट्रकों की आपस में भीषण टक्कर हो गयी।
बताया जा रहा है कि घटना में एक मौत हुई है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे 69 पर होशंगाबाद-इटारसी के बीच रैसलपुर के पास भीषण हादसा हुआ है, जिसमें भोपाल से एचपी का सिलेंडर ला रही गाड़ी जो बैतूल जा रही थी और दूसरी गाड़ी बैतूल से आ रही थी, दोनों की रैसलपुर के पास आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हुई है। घटना में राकेश पिता फरीका को गंभीर चोट आयी है, उसका दाहिना पैर टूटा है और कंडक्टर संदीप पिता मुन्नालाल को पैर की ऐड़ी में गंभीर चोट है। इनको एम्बुलेंस 108 के चालक सलमान खान और ईएमटी राजेन्द्र प्रसाद ने लेकर अस्पताल आए जहां से हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय रैफर किया है।