चार दिन के शिविर में नपा ने वसूले 15 लाख

चार दिन के शिविर में नपा ने वसूले 15 लाख

इटारसी। शहर के सभी 34 वार्डों के लिए नगर पालिका (Nagarpalika) ने राजस्व वसूली शिविरों (Revenue collection camps) का आयोजन विगत चार दिन में किया। लक्ष्य तो था 50 लाख रुपए के राजस्व वसूली का, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद लगभग 15 लाख ही जुटाए जा सके। सबसे अधिक राजस्व वार्ड 14, 17,8,18 से आया तो सबसे कम वसूली वाले वार्ड 6,7,11 रहे। नगर पालिका ने आधे शहर में राजस्व वसूली के लिए टेंट लगाये थे। टैक्स वसूली (Tax collection) के लिए वार्ड प्रभारी टेंटों में बैठकर कर दाताओं और बकायादारों का इंतजार करते रहे, लेकिन जिन्हें आना था, आ गये। लेकिन, ज्यादातर लोग नहीं आये। नपा के हाथ 50 लाख के विरुद्ध केवल 15 लाख ही आये। इसमें भी टेंट-कुर्सी का खर्चा हजारों में हो गया। 7 जनवरी से 10 जनवरी तक लगातार शहर में 17 स्थानों पर 34 वार्ड के लिए शिविर लगाये थे।

इतनी हुई वसूली
– संपत्ति कर – 8 लाख
– जलकर – 3.50 लाख
– दुकान किराया – 3 लाख

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: