इटारसी। विकास गणेश उत्सव समिति छठवीं लाइन द्वारा भगवान गणेश की महाआरती, थाली सजाओ प्रतियोगिता, भंडारा, नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता तथा एक शाम बाबा खाटू श्याम के नाम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में भजन गायक रोहित मिश्रा नागपुर तथा कृतिका मालवीय इटारसी बाबा श्याम के भजनों से भक्तजनों को मंत्रमुग्ध करने के लिए आ रहे हैं। 17 सितंबर, शुक्रवार समय शाम 8 बजे से कार्यक्रम होगा। 16 सितंबर 2021 दिन गुरुवार को नृत्य संगीत प्रतियोगिता एवं 18 सितंबर दिन शनिवार को विशाल भंडारे एवं महा आरती का आयोजन किया गया हैं।