नॉन इंटरलांकिग कार्य के कारण विंध्याचल एक्सप्रेस निरस्त

Post by: Rohit Nage

34 special train trips for Kumbh Mela-2025 will pass through Itarsi
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल में हरदुआ एवं न्यू मझगवां फाटक स्टेशनों के मध्य प्री नॉन इंटरलॉकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण गाड़ी संख्या 11271/11272 इटारसी-भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस की सेवा 29 अप्रैल 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

29 अप्रैल 2024 को गाड़ी संख्या 11271 इटारसी-जबलपुर-कटनी मुरवाड़ा-बीना-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस एवं 11272 भोपाल-बीना-कटनी मुरवाड़ा-जबलपुर-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस को निरस्त किया गया है। इस प्रकार गाड़ी संख्या 11271/11272 इटारसी-भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस की सेवा 29 अप्रैल 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!