इटारसी। पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल में हरदुआ एवं न्यू मझगवां फाटक स्टेशनों के मध्य प्री नॉन इंटरलॉकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण गाड़ी संख्या 11271/11272 इटारसी-भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस की सेवा 29 अप्रैल 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
29 अप्रैल 2024 को गाड़ी संख्या 11271 इटारसी-जबलपुर-कटनी मुरवाड़ा-बीना-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस एवं 11272 भोपाल-बीना-कटनी मुरवाड़ा-जबलपुर-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस को निरस्त किया गया है। इस प्रकार गाड़ी संख्या 11271/11272 इटारसी-भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस की सेवा 29 अप्रैल 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।