इटारसी। अमरावती की “अखिल भारतीय हिंदी साहित्य सभा” द्वारा वर्ष 2020 – 21 के लिए विपिन पवार को उनके निबंध संग्रह ‘अक्षरों की मेरी दुनिया’ के लिए उन्हें “चिंतामणी सम्मान” से सम्मानित किए जाने का निर्णय लिया गया है। उनको यह सम्मान 20 फरवरी को अमरावती स्थित चिंतामणि हॉल में प्रदान किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि विपिन पवार की शिक्षा इटारसी में हुई है तथा वर्तमान में वे मुंबई में उप महाप्रबंधक, राजभाषा के साथ-साथ निदेशक, रेलवे बोर्ड, दिल्ली के दायित्वों का भी निर्वहन कर रहे हैं। इस आशय की जानकारी देते हुए साहित्यिक पत्रिका ‘अनाहत’ के संपादक विनोद कुशवाहा ने बताया कि विपिन पवार की उपरोक्त उपलब्धि पर राष्ट्रीय कला एवं काव्य मंच, अखिल भारतीय साहित्य परिषद, म.प्र जन चेतना लेखक संघ, मानसरोवर साहित्य समिति, संकल्प, नर्मदांचल परिवार, तिरंगा, युवा प्रवर्तक विचार मंच, युवा पत्र लेखक मंच, समर समागम, लोक सृजन, नाविक साहित्य परिषद आदि साहित्यिक, सांस्कृतिक, सामाजिक व वैचारिक संस्थाओं ने उन्हें बधाई देते हुये अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की हैं।