होशंगाबाद। राज्य निर्वाचन आयोग (state election commission) द्वारा शनिवार को त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन-2021-22 के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जारी कार्यक्रम अनुसार होशंगाबाद जिले में पंचायत आम निर्वाचन (Panchayat general election) 03 चरणों में सम्पन्न कराया जायेगा। निर्वाचन अन्तर्गत जिले के 07 विकासखण्ड में सदस्य जिला पंचायत के 15 सदस्य, जनपद पंचायत के 130, सरपंच ग्राम पंचायत 426, पंच 7049 के लिए निर्वाचन होगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी मोहिनी शर्मा (Deputy District Election Officer Mohini Sharma) ने बताया कि जिला में कुल 631381 मतदाता हैं ,जिनमें 332541 पुरुष, 298832 महिला एवं 08 अन्य मतदाता भाग लेंगे।
तीन चरणों के अन्तर्गत जिले के विकासखण्ड सोहागपुर, केसला में प्रथम चरण 6 जनवरी 2022 को , सिवनीमालवा, पिपरिया में द्वितीय चरण 28 जनवरी 2022 को एवं होशंगाबाद, बनखेडी और बाबई का मतदान तृतीय चरण 16 फरवरी 2022 में होगा। जारी कार्यक्रम अनुसार मतदान का समय प्रातः 07 से अपरान्ह 03:00 बजे तक होगा। मतदान में पंच एवं सरपंच का निर्वाचन मतपत्र से तथा सदस्य जनपद एवं जिला पंचायत का निर्वाचन ईव्हीएम मशीनों से होगा। मत गणना पंच एवं सरपंच की मतदान केन्द्र पर एवं सदस्य जिला/जनपद पंचायत की खण्ड मुख्यालय पर होगी। श्रीमती शर्मा ने बताया कि निर्वाचन कार्यक्रम जारी होने के साथ ही त्रिस्तरीय पंचायतों में आदर्श आचरण सहिता प्रभावशील हो गई है जो दिनांक 23 फरवरी 2022 तक प्रभावशील रहेगी।