- सोनू ने बनाए 30 गेंद पर 69 रन, मैनऑफदा मैच बने
इटारसी। पशुपतिनाथ मंदिर (Pashupatinath Temple) के पास अवाम नगर (Avam Nagar) में आयोजित वार्डस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवे दिन शुक्रवार को लीग का तीसरा मैच वार्ड 8 की पार्षद ज्योति राजकुमार बाबरिया (Jyoti Rajkumar Babariya) की टीम और वार्ड 10 की टीम के मध्य खेला गया, जिसमें वार्ड 8 की टीम ने 9 विकेट से मैच जीतकर क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया।
टॉस जीतकर फील्डिंग का निर्णय प्रतियोगिता के पांचवे दिन का चौथा मैच दोपहर 2 बजे प्रारंभ हुआ। वार्ड 8 की टीम के कप्तान शुभम सिंह चौहान (Shubham Singh Chauhan) ने टॉस जीतकर कोच राजकुमार बाबरिया (Rajkumar Babariya) और बिट्टू पासी (Bittu Pasi) से चर्चा कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया और वार्ड 10 के खिलाडिय़ों को बेटिंग के लिए आमंत्रित किया। वार्ड 10 की शुरुआत अच्छी नहीं रही, अपनी टीम के लिए पहला ओवर लेकर आए बंटी के पहले ओवर में मात्र 2 रन निकले। टीम का दूसरा ओवर लेकर आए मनोज के ओवर में वार्ड 10 के ओपनर बल्लेवाज राजा ने धुआंधार बल्लेवाजी की और 2 छक्के और 1 चौके की मदद से 22 रन निकाले और 2 ओवर में टीम का स्कोर 24 रन पहुंचा दिया। इसके बाद राजा विना रुके रनो की बरसात करने लगे, उनके 40 रन की बदौलत टीम ने 8 ओवर में 92 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।
जीत का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरे वार्ड 8 के ओपनर बल्लेवाजो ने जोरदार शुरुआत की, टीम के सोनू ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया। इसके बाद सोनू ने मैदान पर हर ओवर में चौके, छक्को की बरसात सी कर दी, इस बीच सोनू का चौथे ओवर में कैच भी छूटा। सोनू ने नॉटआउट 30 गेंद पर 69 रन बनाए। जिसकी बदौलत टीम ने 9 विकेट से बड़ी जीत दर्जकर क्वाटर फाइनल में जगह बनाई। ओपनर बालेवाज सोनू और शिवम चौहान ने पहले विकेट की साझेदारी में 6 ओवर में 75 रन बनाए। टीम के कप्तान शुभम सिंह चौहान ने सातवें ओवर में विजयी छक्का जड़ा। सोनू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।