नर्मदापुरम। नर्मदा तवा के संगम स्थल बांद्राभान में स्थित श्रीमती लक्ष्मी बाई कोदुलाल साहू स्मृति आसरा वृद्धाश्रम में रविवार को बुजुर्गों को ठंड से बचने के लिए गर्म टोपे और मोजे प्रदान किये।
वृद्धाश्रम का संचालन श्रीमती निर्मला माथनकर द्वारा किया जाता है। रविवार को वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी प्रमोद पगारे ने भूपेंद्र विश्वकर्मा एवं घनश्याम तिवारी के साथ पहुंचकर वृद्धाश्रम के बुजुर्गों से मुलाकात की। साथ ही युवा व्यवसायी और समाजसेवी रोहित बवेजा द्वारा दान किये ठंड के मौसम से बचाव हेतु कान के गर्म टोपे एवं मौजे बुजुर्ग महिला पुरुषों को प्रदान किये। इसके साथ ही समाज सेवा में निरंतर लगे रहने वाले गोपाल सिद्धवानी द्वारा प्रदान किये गए पांच वॉकर भी बुजुर्गों को वितरित किये। वृद्धाश्रम में निवासरत बुजुर्गों ने दानदाताओं का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।