इटारसी। सिटी पुलिस (City Police) ने विगत 9 वर्ष से फरार स्थायी वारंटी को गिरफ्तार कर लिया है। वारंटी अजय कटिया (Ajay Katia) को आज कोतवाली थाने में पदस्थ एएसआई वीरेंद्र शुक्ला ( ASI Virendra Shukla) ने पकडक़र थाना इटारसी के सुपुर्द किया।
इस वारंटी के थाना इटारसी (Police Station Itarsi) में 4 स्थायी वारंट एवं 1 गिरफ्तारी वारंट लंबित था, जिसे आज तामील कराया गया। उक्त वारंटी थाने का निगरानी शुदा बदमाश भी है।