रात 9 बजे से तवा बांध से छोड़ा जाएगा पानी, तीन गेट खोले जाएंगे

Post by: Rohit Nage

Water will be released from Tawa Dam from 9 pm, three gates will be opened.

इटारसी। तवा बांध से आज रात 9 बजे से तवा बांध के तीन गेट खोलकर तवा नदी में पानी छोड़ा जाएगा। बैतूल, पचमढ़ी और तवा के कैचमेंट एरिया में हो रही बारिश के बाद तवा बांध का जलस्तर 1166.30 हो गया है।

तवा की कुल जलभराव क्षमता 1166 फुट है। तवा परियोजना के कार्यपालन यंत्री के अनुसार आज 13 अक्टूबर की शाम 6:30 बजे बांध का जलस्तर 1166.30 हो गया है जो 100.80 प्रतिशत है।

जल भराव क्षेत्र में वर्षा एवं गवर्निंग लेवल को देखते हुए बांध के 3 गेटों को 3 फिट ऊंचाई तक खोलकर 455 घन मीटर/सैकण्ड जल रात्रि 9.00 बजे से छोड़ा जाएगा। तवा परियोजना संभाग इटारसी के कार्यपालन यंत्री ने तवा नदी और नर्मदा नदी किनारे बसे गांव के लोगों से नदी तट से दूरी बनाए रखने का अनुरोध किया है।

error: Content is protected !!