WCREU ने की काशी एक्सप्रेस रोकने की मांग

Post by: Manju Thakur

इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन (West Central Railway Employees Union)ने प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक पश्चिम मध्य रेलवे को पत्र लिखकर गाड़ी नंबर 05017/05018 काशी एक्सप्रेस (Kashi Express) का सुरगांव, बंजारी और वरुड़ स्टेशनों (Surgaon, Banjari and Warud stations)पर पुन: स्टॉपेज चालू करने की मांग की है। संगठन के महामंत्री मुकेश गालव (Mukesh Galav) ने पत्र में कहा है कि कोविड-19 से पूर्व इन गाडिय़ों का स्टॉपेज इन स्टेशनों पर था। अब पुन: इनका संचालन शुरू हुआ है, लेकिन इन गाडिय़ों का स्टॉपेज सुर गांव बंजारी और वरुण स्टेशनों पर शुरू नहीं किया गया है।
संगठन के महामंत्री मुकेश गालव का कहना है कि उक्त स्थल पर रेलवे के ट्रैकमैन, व अन्य कर्मचारी एवं उनके परिजन अपने रोजमर्रा की आवश्यकताओं के सामान खरीदने एवं बीमार होने पर डॉक्टर को दिखाने एवं दवा लेने सहित अन्य जरूरतों के लिए खंडवा आने-जाने के लिए इन गाडिय़ों का प्रयोग करते थे। क्योंकि इन स्टेशनों पर कोई मार्केट, डॉक्टर, दवा की दुकान नहीं है, इन स्टेशनों पर काशी एक्सप्रेस अप एवं डाउन स्टापेज बंद कर देने से वहां के कर्मचारी और उनके परिजन परेशान हो रहे हैं। यूनियन पहले भी 10 मार्च को इस संबंध में निवेदन कर चुकी है, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई कार्यवाही नहीं की गई। यूनियन ने अनुरोध किया है कि इन स्टेशनों पर यात्री होल्ड किया जाए, और यदि यह संभव नहीं है तो सर्विस होल्ड के निर्देश जारी कर स्टॉपेज पुन: प्रारंभ कर यूनियन को अवगत करायें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!