मध्यप्रदेश में फिर बदलेगा मौसम, गरज-चमक के साथ बारिश के आसार

मध्यप्रदेश में फिर बदलेगा मौसम, गरज-चमक के साथ बारिश के आसार

इटारसी। मध्यप्रदेश का मौसम फिर बदलेगा। शनिवार को आसमान पर हल्के बादल भी रहे और आगामी चौबीस घंटे में कहीं-कहीं वर्षा और बौछारों वाले मौसम के आसार हैं। कुछ जगह पर बूंदाबांदी हो सकती है। आगामी चौबीस घंटे में तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है।

अधिकतम तापमान नर्मदापुरम संभाग के जिलों में काफी गिरे एवं भोपाल तथा ग्वालियर संभागों के जिलों में सामान्य से अधिक, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में सामान्य से कम एवं शेष संभागों के जिलों में सामान्य रहे। मध्यप्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस खजुराहो में दर्ज किया।

17 अप्रैल को एक्टिव होगा नया सिस्टम

मध्यप्रदेश मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार चक्रवाती हवाओं का घेरा दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान पर बना है।

उत्तरी छत्तीसगढ़ से केरल तक महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक होते हुए ट्रफ लाइन गुजर रही है और अरब सागर से नमी आ रही है, रविवार को उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ प्रवेश करेगा, हालांकि इसका ज्यादा असर मध्य प्रदेश में नहीं दिखाई देगा। लेकिन 17 अप्रैल को एक द्रोणिका लाइन बनेगी, इसके असर से दक्षिणी मध्य प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है।

यहां हो सकती है बारिश

आज शनिवार को हल्के बादल छाये रहे हैं। आगामी चौबीस घंटे के भीतर मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम संभाग के जिलों में तथा राजगढ़, बुरहानपुर और खंडवा जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली चमकने/गिरने की संभावना है तो इन स्थानों के साथ ही सिवनी, मंडला, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, बालाघाट जिलों में हल्की वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारों वाला मौसम हो सकता है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!