विधायक डॉ शर्मा ने कहा हम ट्यूबवेल से पानी देने के पक्ष में नहीं

Post by: Aakash Katare

– वार्ड 22 में सांसद निधि से ट्यूबवेल खनन के लिए भूमिपूजन

इटारसी। वार्ड 22 में बालाजी मंदिर के पास सांसद निधि से होने वाले टयूबवेल खनन के लिए मप्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं नर्मदापुरम विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने भूमिपूजन किया।

इस अवसर पर जलकार्य सभापति एवं पार्षद गीता देवेंद्र पटेल, सभापति राकेश जाधव, भाजपा जिला मीडिया सह प्रभारी राजा तिवारी, वरिष्ठ भाजपा नेता हरवंश हूरा, पत्रकार प्रमोद पगारे, विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र पटेल, मो.इदरीश, भाजपा महामंत्री राहुल चौरे, नगर उपाध्यक्ष शैलेन्द्र दुबे, नगर मंत्री ऋषभ दुबे, आईटी प्रभारी गौरव बड़कुर, संजीव हुरा सहित अन्य मौजूद थे।

जनता को संबोधित करते हुए विधायक डॉ शर्मा ने कहा कि गर्मी आने के पहले से ही नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे व हम पानी के लिए चिंतित थे। इन सभी ने हमारी इच्छा के विपरीत हमसें बहुत सारे टयूबवेल स्वीकृत करा लिए। यह खनन भी मेरी इच्छा के विपरित हो रहा है।

डॉ शर्मा ने कहा कि मैं नहीं चाहता की हम जमीन से अब पानी लें। उन्होंने कहा कि हम अपने बच्चों तक के लिए जमीन में पानी नहीं छोड़ रहे हैं। डॉ शर्मा ने कहा कि ट्यूबवेल खनन तात्कालिक हल है। अब अध्यक्ष तवा से पानी ला रहे हैं, 52 करोड़ की योजना नर्मदा से पानी लाने की है।

डॉ शर्मा ने कहा कि जब यहां से पानी आने लगेगा तब हमारी योजना है कि हम ट्यूबवेल से पानी लेना बंद कर देंगे। इन्हें वैकल्पिक तौर पर रखा जाएगा।

वाटर हार्वेस्टिंग कराएं और खूब ट्यूबवेल लगाएं

विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने एक सुझाव भी दिया। उन्होंने कहा कि शहर की जनता अपने अपने घरों में रैन वॉटर हार्वेस्टिंग कराए। भगवान खूब पानी दे रहा है, इसको सहेजकर रखें, और इसके बाद खूब टयूबवेल कराएं। हमें कोई आपत्ति नहीं होगी।

भूमिपूजन कार्यक्रम में यह रहे मौजूद

भूमिपूजन कार्यक्रम में वार्ड के डब्ल्यू यादव, मुकेश पटेल, गोल्डी पांडे, पंकज दीवान, लक्की सराठे, रिंकू सैनी, रोशन गोस्वामी, राहुल पटेल, गोल्डी सोनी, किसान मोर्चा भाजपा महामंत्री शुभम पटेल, संदीप तिवारी, प्रयांश दुबे, शैलेंद्र दुबे, सूरज सिंह सोलंकी, रामावतार यादव, मानसी गैलानी, पार्वती पटेल, मधु यादव, ममता यादव, रंजना यादव, रामसखी यादव, पूनम दुबे, पूनम सैनी, किरण सैनी, किरण दुबे, सीता बाई राजपूत, निशा दुबे, राखी दुबे, अंबिका सोनी, पूनम दुबे, रजनी रैकवार व अन्य मौजूद थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!