इटारसी। देश में मानसून की आमद की खबरों के बीच मध्यप्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। यानी, यहां के लोगों को अभी गर्मी और लू से राहत मिलते दिखाई नहीं दे रही है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के करीब आधा दर्जन जिले तीव्र लू और अधिकांश लू की चपेट में रहेंगे।
मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार आज 30 जून को ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना और निवाड़ी में तीव्र लू का प्रकोप रहेगा। इसके साथ ही विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, भोपाल, खंडवा, खरगोन, शाजापुर, आगर मालवा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुरकलॉ, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, मैहर, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर और टीकमगढ़ में लू का प्रभाव रहेगा। गुना, सीधी, उमरिया, दमोह और टीकमगढ़ में रातें भी गर्म रहेंगी। 31 मई को विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, भोपाल, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, मैहर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, निवाड़ी और टीकमगढ़ में लू का प्रकोप रहेगा जबकि 1 जून को गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी में लू का प्रकोप रहेगा।
प्रदेश में अधिकतम तापमान 41-48 डिग्री सेल्सियस के मध्य दर्ज होने की संभावना है। पिछले चौबीस घंटों में राज्य के अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान 39-47 डिग्री सेल्सियस के मध्य दर्ज किया गया। मध्यप्रदेश के निवाड़ी, खजुराहो जिलों में तीव्र लू का प्रभाव रहा और दतिया, सतना, सीधी, रीवा, ग्वालियर, शहडोल, शिवपुरी, छतरपुर, दमोह, टीकमगढ़ जिलों में लू का प्रभाव रहा और उमरिया में तीव्र गर्म रात तथा सीधी, दमोह, टीकमगढ़ जिलों में गर्म रात का भी प्रभाव रहा। अधिकांश जिलों में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहे जबकि सर्वाधिक अधिकतम तापमान 47.5 डिग्री पृथ्वीपुर (निवाड़ी) में दर्ज किया गया।