बांद्रा टर्मिनस एवं रीवा के बीच 18 फेरे चलेगी सप्ताहिक अनारक्षित स्पेशल ट्रेन

बांद्रा टर्मिनस एवं रीवा के बीच 18 फेरे चलेगी सप्ताहिक अनारक्षित स्पेशल ट्रेन

जबलपुर। रेलवे द्वारा जनरल रेल यात्रियों के लिए अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए उनकी मांग को पूरा करने के उद्देश्य से बांद्रा टर्मिनस-रीवा स्टेशन के बीच स्पेशल किराये पर अनारक्षित सप्ताहिक स्?पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह अनारक्षित स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल से प्रारंभ/ टर्मिनेट होकर गंतव्य को जा रही है।

ट्रेन संख्या 09129 बांद्रा टर्मिनस-रीवा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस से तड़के 04:30 बजे प्रस्थान कर अन्य स्टेशनों से होते हुए इटारसी रात्रि 21:26 बजे, जबलपुर मध्य रात्रि 01:35 बजे, कटनी 03:30 बजे, मैहर 04:36 बजे, सतना 05:25 बजे और प्रात: 07 बजे रीवा पहुंचेगी। यह अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 2, 9,16, 23 एवं 30 मई (05 ट्रिप) और 06, 13, 20 एवं 27 जून (04 ट्रिप) 2024 तक चलेगी। ट्रेन संख्या 09130 रीवा-बांद्रा टर्मिनस अनारक्षित स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को रीवा से 11 बजे प्रस्थान कर सतना 12:50 बजे, मैहर 13:15 बजे, कटनी 14:10 बजे, जबलपुर 15:35 बजे, इटारसी 20:45 बजे पहुंचकर अन्य स्टेशनों से होते हुए और अगले दिन 12:15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

यह अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 3, 10,17, 24 एवं 31 मई (05 ट्रिप) और 07, 14, 21 एवं 28 जून (04 ट्रिप) 2024 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, बोईसर, वापी, वलसाड, भेस्तान, चलथान, बारडोली, नंदुरबार, पालधी, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, मैहर और सतना स्टेशन पर रुकेगी। इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!