नाप तौल विभाग ने त्योहार में विशेष जांच अभियान चलाया

Post by: Rohit Nage

Weights and Measures Department launched a special investigation campaign during the festival.
  • – कम मिठाई तौलने पर राजस्थान मिष्ठान पर की गई कार्यवाही

नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिले में नाप तौल विभाग (विधिक माप विज्ञान) ने त्योहारों के मद्देनजर विशेष जांच अभियान चलाया जो अब भी जारी है। प्रभारी सहायक नियंत्रक नापतौल, (विधिक माप विज्ञान) नर्मदापुरम सलिल ल्यूक व रीना शर्मा ने त्योहार में विशेष जांच अभियान के दौरान जिले की मिठाई, बेकरी, हार्डवेयर, बर्तन दुकान, पेंट दुकानों व किराना दुकानों की जांच की नर्मदापुरम में इन्द्रा चौक में स्थित राजस्थान मिष्ठान पर कम मिठाई तौलने पर विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 के अंर्तगत कार्यवाही की गई।

इसके साथ पिपरिया, सिवनी मालवा व इटारसी में मिठाई, किराना हाडवेयर व अन्य संस्थानों के विरूद्ध विधिक मापविज्ञान (पैकेज वस्तु नियम) 2011 का उल्लंघन करने पर कार्यवाही कर 12 प्रकरण बनाये गये। नाप तौल अधिकारी सलिल ल्यूक ने बताया कि शोभापुर में 04 नवंबर से 07 नवंबर तक व्यापारिक संस्थाओं के नापतौल उपकरणों के सत्यापन, मुद्रांकन हेतु शिविर का आयोजन किया किया जा रहा है। व्यापारिक संस्थाओं जो नाप तौल उपकरणों का उपयोग करते हैं, वह उपकरणों का सत्यापन कार्य शिविर में उपस्थित होकर करा लें।

error: Content is protected !!