इटारसी। पश्चिम मध्य रेलवे एम्पलाइज यूनियन (West Central Railway Employees Union) ने अपनी मांगों को लेकर रेल प्रशासन द्वारा बातचीत करने आमंत्रित करने पर हर्ष व्यक्त किया है। यूनियन ने अपनी मांगें पूरी न होने पर धरना कार्यक्रम तय किया था।
प्रवक्ता प्रीतम तिवारी (Spokesperson Pritam Tiwari) ने बताया कि यूनियन की मुख्य शाखा द्वारा 15 दिन पूर्व में सीनियर डीएमई (कॉ.) को कैरेज एंड वैगन विभाग इटारसी में व्याप्त अनियमितताओं जैस स्टेशन पर क्लैसिंग और प्रोपर गैंगों का संचालन, दूसरे मजदूर विरोधी संगठन (Anti labor organization) समर्थित सुपरवाइजरों द्वारा कर्मचारियों को परेशान करना, कार्यों के बंटवारे में वरिष्ठ और कनिष्ठ का ध्यान न रखना आदि गंभीर मुद्दे को लेकर ज्ञापन सौंपा था। इसी परिप्रेक्ष्य में आज इटारसी स्टेशन पर धरने का नोटिस दिया था। रेल प्रशासन को नोटिस मिलते ही प्रशासन ने आज एडीएमई/ईटी को अधिकृत करते हुए यूनियन के पदाधिकारियों को बातचीत हेतु आमंत्रित किया।
प्रशासन द्वारा सभी मांगों को मानते हुए यूनियन से धरना स्थगित करने का अनुरोध किया। यूनियन के दबाव से प्रशासन द्वारा किए जा रहे कर्मचारी विरोधी कार्यों को रुकवाने से कैरेज एंड वैगन के सभी कर्मचारियों में काफी हर्ष का माहौल है।