इटारसी। वरिष्ठ अधिवक्ता एवं अभिभाषक संघ इटारसी के पूर्व अध्यक्ष हिमांशु मिश्र के पुत्र शीतान्शु मिश्र ने अपनी दादी शकुंतला मिश्र (जिले की प्रथम महिला एडवोकेट) की स्मृति में एक व्हील चेयर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल के अधीक्षक डॉ आर के चौधरी को भेंट की।
इस मौके पर डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ.आरके चौधरी (Superintendent Dr.RK Choudhary), शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक चरण दुबे (Dr. Vivek Charan Dubey), वरिष्ठ अधिवक्ता धनपाल पटेल (Senior Advocate Dhanpal Patel), हिमांशु मिश्र, अनिल पाराशर और अस्पताल का स्टाफ मौजूद रहा।