इटारसी। पथरोटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 2 अलग-अलग ग्रामों में मंगलवार को एक महिला के साथ ही 14 वर्षीय नाबालिग लड़की सर्प दंश का शिकार हो गई।
दोनों को उनके परिजनों के द्वारा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय से घटना का मेमो भेजकर सिटी थाने में सूचना दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम नादनेर में रहने वाली शीतला बाई पति केसर 36 वर्ष को दोपहर में जहरीले सांप ने काट लिया। उसके परिजनों ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया ह। एक अन्य घटना जामई ग्राम में हुई जहां गांव की नाबालिक काजल पिता नारद 14 वर्ष को दोपहर करीब 2:30 बजे सांप ने काट लिया जिसे परिजनों ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।