इटारसी। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी पंडित गिरिजाशंकर शर्मा का स्वागत गांधी नगर स्थित मेहरा निवास पर कांग्रेस नेत्रियों ने किया और चुनाव में उनके प्रचार अभियान को गति देने पर सहमति व्यक्त की।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस प्रत्याशी गिरिजा शंकर शर्मा इटारसी में मेहरा निवास पर आयोजित महिला कांग्रेस की बैठक में शामिल हुये, जहां बड़ी संख्या में नगर की महिलायें उपस्थित रहीं।
सब महिलाओं ने मिल कर कांग्रेस प्रत्याशी श्री शर्मा को जिताने का संकल्प लिया और आश्वस्त किया किसभी कांग्रेसी महिलाएं कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में सघन जनसंपर्क करेंगी।