इटारसी। आज इंडियन डेंटल एसोसिएशन ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर इटारसी के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी हॉस्पिटल में एक रैली निकाली। इस रैली में सभी डेंटिस्ट डॉक्टर शामिल हुए। रैली में कैंसर को भगाना है जीवन को बचाना है, के नारे भी डॉक्टरों ने लगाए। रैली निकालने के बाद सरकारी अस्पताल में एक कैंप का आयोजन किया गया। निःशुल्क कैंप में करीब 150 लोगों ने पहुंचकर मुंह, दांतों की जांच कराई। 90 लोगों को डेंटिस्ट ने तंबाकू छोड़ने की सलाह दी। साथ ही उन्हें निःशुल्क दवा का भी वितरण किया।
इस अवसर पर कैंप में मुख्य अतिथि के रूप में सरकारी अस्पताल के अधीक्षक डॉ आर के चौधरी, इटारसी आईएमए के अध्यक्ष डॉ आर दयाल का एसोसिएशन की तरफ से स्वागत किया गया। इस अवसर पर इंडियन डेंटल एसोसिएशन के सचिव डॉ अंशुल दीवान ने बताया कि कैंप का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है। उन्हें तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट छोड़ने के लिए काउंसलिंग की गई। कैंप में डॉ केसी साहू डॉ एसपी अग्रवाल, डॉ अनिमेश बड़ोदिया, डॉ आरके पटेल, डॉ जवाहर नवलानी, डॉ कल्पना पटेल, डॉ मनन अग्रवाल, डाँ. सोमेश चौधरी, डॉ अतुल पारे, डॉ, आकाश साहू सहित अन्य डेंटिस्ट डॉक्टरों ने यहां पर पहुंचे मरीजों की जांच की और उन्हें उपयोगी जानकारी देते हुए निःशुल्क दवा का वितरण किया।