आधा दर्जन गांवों की चिंता, मवेशी चट कर रहे हैं फसल

एसडीएम ने दी ओझापुरा गौ-शाला में पशुओं को भेजने की अनुमति
इटारसी।
शहर से सटे करीब आधा दर्जन गांवों के किसानों ने आवारा मवेशियों द्वारा फसल चट कर जाने की समस्या से एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी को अवगत कराया था। एसडीएम ने पशु चिकित्सा विभाग और केसला के ओझापुरा गौशाला में पशुओं को भेजने की अनुमति प्रदान की है।

उल्लेखनीय है कि ग्राम जिलवानी, जुझारपुर, कुबड़ाखेड़ी, पथरोटा, भट्टी एवं पाण्डुखेडी के किसानों ने प्रस्तुत आवेदन पत्र में अवगत कराया था कि पशुपालकों के द्वारा पशुओं को खुले तौर पर सड़कों एवं ग्रामीण क्षेत्र में छोड़ दिया जाता है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में लगी फसलों को इन पशुओं के द्वारा हानि पहुंचाई जा रही है।

उक्त आवेदन के संदर्भ में एसडीएम ने फसलों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों एवं सड़कों पर घूम रहे पशुओं को ग्राम केसला स्थित ओझापुर मौ शाला में ले जाने की अनुमति प्रदान की है। साथ ही पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं को लगाए टैग से पशुपालकों की पहचान कर उचित कार्यवाही यथाशीघ्र करने के निर्देश भी दिये हैं। यह आवेदन किसान बाबू चौधरी एवं ग्राम जिलवानी, जुझारपुर, कुबड़ाखेड़ी, पथरोटा, भट्टी एवं पाण्डुखेडी के किसानों ने दिया था।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!