महिला पहलवानों की नहीं मिली जोड़
आम दंगल में 45 जोड़ों ने आजमाया जोर
सोहागपुर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. ठाकुर प्रताप भानु सिंह चौहान स्मृति आम दंगल में पहलवानों ने कुश्ती कला के दांव पेंच दिखाए। जवाहरलाल नेहरू स्मृति महाविद्यालय परिसर रविवार को 84 वें वर्ष आम दंगल का आयोजन हुआ। इस आम दंगल में विजेता पहलवानो की होंसला अफजाई के लिए मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विजयपाल सिंह मौजूद थे। आम दंगल की अध्यक्षता पूर्व विधायक हरिशंकर जायसवाल ने की। आम दंगल कमेटी के अध्यक्ष विजय अग्रवाल एवं कार्यकारी अध्यक्ष अभिलाष सिंह चंदेल ने बताया कि कुश्ती में अपने जौहर दिखाने के लिए जबलपुर इटारसी होशंगाबाद नरसिंहपुर गाडरवारा करेली गोटेगांव बनखेड़ी पिपरिया भोपाल बुधनी सीहोर बेतूल सिवनी मालवा हरदा खंडवा बुरहानपुर महू इलाहाबाद अमरावती रायपुर बगवाड़ा बरेली उदयपुरा जैसे शहरों के नामी पहलवान शामिल हुए। आम दंगल में पिपरिया बुधनी से महिला पहलवान भी अपने जौहर दिखाने आई थी लेकिन उनकी जोड़ नहीं मिलने के कारण कुश्ती नहीं हो सकी हालांकि दोनों ही महिला पहलवानों को मैदान पर पुरस्कृत किया गया। साथ ही मुख्यातिथि विधयक विजयपाल सिंह एवं अतिथियों ने विजेता एवं उप विजेता पहलवानों को पुरस्कृत किया। मैदान पर निर्णायको की भूमिका देवी प्रसाद दुबे अभिषेक चौहान नितिन कहार तुलसी कुशवाहा एवं निसार पहलवान ने निभाई।
अग्रवाल एवं हामिद अली हुए सम्मानित
आम दंगल के प्रारंभ में दंगल के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अध्यक्ष विजय अग्रवाल एवं सैयद हामिद अली को सार्वजनिक रूप से साफा बांधकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष संतोष मालवीय कांग्रेस नेता विकल्प डेरिया कैलाश पालीवाल एवं समाजसेवी रामबाबू अग्रवाल सम्मिलित रहे। कुश्ती का आंखों देखा हाल आकाश रघुवंशी ने सुनाया।